ब्रैस्ट का बड़ा होना बनी लड़की की परेशानी, मदद के लिए लिया फेसबुक का सहारा

हर लड़की की चाहत होती है कि उसके स्तन सही आकार और संरचना में हो जिससे उनकी ख़ूबसूरती बढ़ सकें। इसके लिए लडकियां ऑपरेशन का सहारा भी लेती है। लेकिन आज हम आपको आज ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके ब्रैस्ट की साइज़ कि अधिकता उसके लिए परेशानी का कारण बन गई और उसे कम करने के लिए उसने लोगों से मदद मांगने का बेहद नायाब तरिका निकाला है। तो आइये जानते है इस पूरी जानकारी के बारे में।

स्कॉटलैंड में रहने वाली 20 साल की जैस्मिन व्लासी अपनी बॉडी से बहुत ज्यादा परेशान है। जैस्मिन ने बताया कि वो अपने बड़े ब्रैस्ट के काफी ज्यादा परेशान है और वो इसे रिड्यूस करना चाहती है। जैस्मिन के ब्रैस्ट का शेप उनके लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चूका है। इसलिए अब जैस्मिन ने ब्रैस्ट रिड्यूस करने का फैसला लिया है और इसके लिए उन्होंने फेसबुक पर एक फंडिंग पेज बनाया है।

इस पेज पर सभी लोग जैस्मिन के लिए पैसे डोनेट कर सकते है। जैस्मिन ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, 'जब मैं 13 साल की थीं तभी से मुझे इस चीज की चिंता सताने लगी थी। कॉलेज में लोग मुझे बेहद अजीब तरीके से देखते थे, जिससे मैं काफी परेशान थीं। मैं लोगों के सामने जाने में डरने लगी थी। इसलिए मैंने ठान लिया की सर्जरी की मदद से ब्रेस्ट रिडक्शन करा लूंगी।'

जैस्मिन इस समस्या से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई और डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वो ब्रेस्ट रिडक्शन के जरिये अपनी समस्या को दूर कर सकती है। इस सर्जरी के लिए पुरे 6 लाख रुपए (7000 पाउंड) की जरुरत थी और जैस्मिन के पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने फेसबुक पर फंडिंग पेज बनाकर उसके द्वारा लोगो से मदद मांगी।