जब भी किसी को बुलाया जाता हैं तो उसका नाम पुकारा जाता हैं. दूसरों के नाम से ही अभिवादन करते हुए बातचीत की जाती हैं। लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जिन्हें याद रखने में थोड़ी मुश्किल होती हैं लेकिन कुछ समय में वो मुंह पर आ ही जाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम इतना मुश्किल हैं कि आपको याद तक नहीं रह पाएगा। इस लड़की का नाम 1000 शब्दों का रखा गया हैं। मिली जानकारी के तहत लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की लंबाई 2 फीट है और इस समय बच्ची का नाम जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। मां ने अपनी बेटी का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इतना लंबा रख दिया।
जी हाँ और उसका इतना लंबा नाम देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। हाल ही में मशहूर टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे के शो में आई मां-बेटी की जोड़ी ने इस लंबे-चौड़े नाम को लेकर बात की। इस दौरान मां ने बताया कि- 'मैंने जान-बूझकर अपनी बेटी का ऐसा नाम रखा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सके। मैं चाहती थीं कि मेरी बच्ची का नाम कुछ अलग हो और उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिले।' जी दरअसल लड़की का नाम इतना बड़ा है कि इसे दिखाने के लिए ग्राफिक टीम को खासी मेहनत करनी पड़ी। इस दौरान लड़की ने जब अपना लंबा-चौड़ा नाम आसानी से बताया, तो लोग दंग रह गए क्योंकि ये लंबा होने के साथ-साथ ज़ुबान को भी थकाने वाला है। बच्ची की मां सैंडा ने बेटी का नाम पति के साथ मिलकर चुना है। जी हाँ और उन्होंने पहले Rhoshandiatellyneshiaunneveshenk Koyaanisquatsiuth Williams उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर लिखवाया। वहीं जब उनको ये नाम थोड़ा छोटा लगा तो उन्होंने 1019 अक्षरों का बनाया और इसके साथ 36 अक्षरों का मिडिल और सरनेम लगाया। अब बेटी का नाम बर्थ सर्टिफिकेट पूरे 2 फीट लंबाई का हो चुका था।ये है लड़की का नाम