दुनिया के सबसे बड़े Bottock पाने के लिए इस मॉडल खर्च किए 1 करोड़ रूपये, अब पड़ रहा पछताना

दुनिया के सबसे बड़े Bottock वाली महिला बनने के लिए एक मॉडल ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। हालाकि, इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद भी मॉडल खुश नहीं है और उसका कहना है कि वह ऐसा करके पछता रही है। स्वीडन में रहने वाली इस मॉडल का नाम नताशा क्राउन है। उन्होंने छह बार Bottock Lift करवाए हैं। उनका कहना था, 'जितने बड़े Bottock होंगे, उतना ही बेहतर होगा।' नताशा ने अपना पहला ऑपरेशन तब करवाया था, जब वह 20 साल की थीं। उनका कहना है, 'मैंने 6 बार सर्जरी करवाई।' नताशा का कहना है कि वह बेशक अपने शरीर से प्यार करती हैं लेकिन उन्हें अपने लिए पार्टनर ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि पुरुष उनके शरीर के आकार और पर्सनलिटी को देखकर डर जाते हैं।

नताशा कहती हैं, 'मुझे दुनिया के सबसे बड़े Buttock चाहिए थे। मैं अपने बडे़ Buttock की वजह से ही मशहूर हूं। लेकिन मेरा पिछला रिलेशनशिप 7 साल पहले था। अब लोग मुझसे डरते हैं। यह पुरुषों के लिए डरावना है। आपके पास मेरा व्यक्तित्व है, और फिर आपके पास मेरा शरीर है और उसके ऊपर बाकी सब कुछ आपके पास है। यह काफी ज्यादा है।'

नताशा क्राउन को अपने शरीर के पिछले हिस्से को बड़ा करने का विचार तब आया, जब उन्होंने पहली बार जिम में वर्कआउट करना शुरू किया था। वह कहती हैं कि मैंने जिम में वर्कआउट करना शुरू किया था, और फिर मुझे ये आइडिया आया। और फिर वहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई। नताशा अकेली ऐसा करने वाली महिला नहीं हैं। बल्कि उनकी ही तरह आयरलैंड की रहने वाली टिफैनी कॉरने ने भी अपने बुटॉक को बड़ा करने का फैसला लिया था। लेकिन उनका आकार अभी नताशा से आधा है। वह ब्राजीलियन बट लिफ्ट के लिए तुर्की गई थीं।