कांच की बोतल में भरकर ऑनलाइन बेचती थी अपना पाद, एक हफ्ते में कमाती 37 लाख रुपये, अब अस्पताल में भर्ती

इस दुनिया में सभी अपनी कमाई का सौदा देखते हैं और कमाने के लिए कई लोग कुछ ऐसे अजीब तरीके अपनाते हैं जो सोच से भी परे हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो कांच की बोतल में अपना पाद भरकर ऑनलाइन बेचती थी और इससे एक सप्ताह में करीब 37 लाख रुपये कमाती थी। लेकिन अपने इस काम की वजह से वह बड़ी परेशानी में पड़ गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हम बात कर रहे हैं 31 साल की स्टेफनी की जिसे अत्याधिक फार्ट करने के कारण हार्ट अटैक पड़ गया।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने उनका ब्लड टेस्ट किया और ईकेजी की, मगर बाद में उन्होंने बताया कि गैस बनाने के लिए वो जिस डाइट को फॉलो करती हैं, उसके कारण उन्हें माइल्ड अटैक पड़ा था। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि उनका बिजनेस नुकसानदेह नहीं है, मगर अब उन्हें असलीयत पता चल रही है। इसलिए वो अब रिटायर हो रही हैं।

स्टेफनी ने इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो में फार्ट बेचने का पूरा प्रोसेस समझाया। अच्छी गैस के लिए वो अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देती हैं। वो बीन्स, प्रोटीन मफिन, उबले हुए अंडे, प्रोटीन शेक, और दही, नाशते में खाती हैं। इसके बाद जब उन्हें गैस बनना शुरू होती है तो वो उसे कांच की छोटी बोतल में भर लेती हैं। मगर इस बोतल में वो पहले से फूलों की पत्तियों को डाले रहती हैं। इस तरह वो गैस की तीव्र दुर्गंध को कम करती हैं और जो लोग उसे खरीदते हैं उन्हें फूल की भी खुशबू आती है। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके इसी डाइट के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा।