इस महिला की जिंदगी में चमत्कार बनकर आया कोरोना, दूर हुई जन्मजात बीमारी

कोरोना का दौर जारी हैं जो बीते दो साल से दुनियाभर के लिए कहर बनकर आया हैं। कोरोना की वजह से अनगिनत मौतें हुई हैं और उसी के साथ ही कई लोगों को विभिन्न तरह की परेशानियां होने लगी हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने हैं जिसमें एक महिला के लिए कोरोना परेशानी नहीं बल्कि वरदान बनकर आया हैं। इस महिला के साथ चमत्कार देखने को मिला जहां कोरोना होने के बाद से महिला की जन्मजात बीमारी दूर होने लगी हैं। हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय महिला नैन्सी सिंप्सन (Nancy Simpson) की जिन्हें जन्म से ही किसी चीज की महक नहीं आती थी लेकिन अब सूंघने की शक्ति चमत्कारिक रूप से वापस लौट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैन्सी अब परफ्यूम का खूब इस्तेमाल करती हैं। वो अपने घर को भी तरह-तरह के महकने वाले फूलों से सजाकर रखती हैं। इसके अलावा वो खाने से लेकर फलों तक की खुशबु भी लेने लगी हैं।

कोरोना संक्रमित होने से पहले तक उन्हें पता ही नहीं था कि अलग-अलग प्रकार के फूल, फूड या फिर परफ्यूम आदि की महक कैसी होती है, लेकिन कोरोना ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी। जहां दूसरों के लिए यह बीमारी दुख लेकर आई, वहीं नैन्सी के लिए यह बीमारी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बनकर आ गई।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में क्रिसमस के दौरान नैन्सी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया और एक कमरे में बंद हो गईं। हालांकि सामान्य लोगों की तरह ही नैन्सी भी संक्रमित होकर धीरे-धीरे ठीक होने लगीं। इस दौरान उन्होंने ध्यान दिया कि वह किसी भी चीज को सूंघ पा रही हैं, यानी उन्हें किसी भी चीज की महक पता चल पा रही थी। इसके बाद तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। कोरोना ने उन्हें सूंघने की शक्ति दे दी थी।