आखिर एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे, वजह कर देगी आपको हैरान

आपने कई हॉलीवुड फ़िल्में या कार्टून देखे होंगे जो समुद्री लुटेरों पर बने हुए हैं। समुद्री लुटेरों की वेशभूषा अपनाप में बेहद अनोखी दिखाई जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी गैर किया हैं कि इन समुद्री लुटेरों के एक आंख पर पट्टी बंधी हुई दिखाते हैं। आपने कभी इसके बारे में सोचा हैं कि आखिर ऐसे किरदार के एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं? आज इस कड़ी में हम आपको इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं जो कि उजाले से अंधेरे की तरफ जाते समय समुद्री जहाज देखने से जुड़ा हुआ हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं कि सामानों को देखने में उन्हें कोई परेशानी न हो। इन्हें अपनी आंखों पर पट्टी बांधने का ये फायदा होता है कि जब वे उजाले से अंधेरे में जाते हैं तो उनकी आंखों की पुतली को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता, क्योंकि उनकी एक आंख तो पहले से अंधेरे में होती है।

दरअसल, इंसान जब उजाले से अंधेरे की तरफ जाते हैं तो हमारी पुतलियां सामान्य के मुकाबले फैल जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है ताकि आंखों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में प्रकाश मिल सके जिससे अंधेरे में भी आसानी से देखा जा सके, लेकिन जब इंसान अंधेरे से उजाले की तरफ आता है तो आंखों की पुतलियां न तो फैलती है और न ही सिकुड़ती हैं। उस समय आंखे सामान्य हो जाती हैं।

ऐसे में समुद्री लुटेरों को महीनों तक समुद्र में जहाज पर यात्रा करनी होती है। इस दौरान उन्हें बार-बार डेक पर जाना होता है। ऐसे में जहाजों में जहां सामान रखे जाते हैं वो काफी अंधरे वाली जगह होती है। ऐसे में जब लुटेरे डेक में घुसते हैं तो अपने आंखों पर से लाल या काली पट्टी हटा लेते हैं। समुद्र में यात्रा के दौरान आंखों पर पट्टी बांधने का नियम बहुत पुराना है। इस नियम की वजह से दुश्मन से लड़ने के लिए लुटेरों को अपनी दोनों आंखों को अंधेरे और प्रकश के लिए तैयार रखना पड़ता है। हालांकि दिन में पट्टी बांधने की ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि रात में तो अपने आप ही चारों तरफ अंधेरा रहता है जिससे आंखों की पुतलियों पर ज्यादा भार नहीं होता है।