VIDEO : अंडा फोड़ने की इस तकनीक को देख हर कोई रह गया हैरान!

हर काम करने की अपनी तकनीक होती हैं जो आपके काम को आसान बनाती हैं। आजकल हर काम के लिए मशीन आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडा फोड़ने के लिए भी बाजार में एक मशीन उपलब्ध हैं। जी हाँ, इससे जुड़ा एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो सभी को हैरान कर रहा हैं। यह मशीन ऐसी है जो अंडे को इतनी सफाई से फोड़ती है कि ना ही आपका हाथ गंदा होगा, ना अंडे के छिलके इधर-उधर फैलेंग और ना ही आपको जरा भी टाइम लगेगा। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो चुका है। इंस्टाग्राम अकाउंट सुपर आइटम्स वर्ल्ड ने इसे शेयर किया हैं। बहुत से लोग इस बात से हैरान हो रहे हैं कि अंडा फोड़ने जैसे मामूली से काम के लिए भी लोग इस तरह की मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वीडियो में शख्स ने अपने हाथ में स्टील की छोटी सी डंडी नुमा एक मशीन पकड़ी है जिसके निचले हिस्से में अंडे के आकार की जगह बनी है जिसमें अंडे को फंसा दिया जाता है। उसके बाद इस डंडी पर लगे गोले को ऊपर से नीचे, अंडे की ओर मारा जाता है और फिर अंड को मशीन से निकाल लिया जाता है। फिर शख्स अंडे को ऊपरी हिस्से को ढक्कन की तरह हाथों से निकालता है और अंदर की जर्दी को कप में पड़े पानी की तरह एक प्लास्टिक के जग में डाल देता है। जबकि कई लोगों ने ऐसे आविष्कार की तारीफ की है। उनका कहना है कि होटलों या अन्य ऐसी जगहों पर जहां बड़े पैमाने में अंडों को फोड़ने की जरूरत पड़ती है, वहां हाथ से अंडा फोड़ना मुमकिन नहीं हो सकता, इस लिए ये मशीन काफी कारगर है।