रूसी हमले के बीच यूक्रेन का यह किसान बन बैठा अरबों का मालिक! जानें आखिर क्या हैं ये मामला

रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी हैं आज जंग का 20वां दिन है। बातचीत के बावजूद यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता सोमवार को भी अधूरी रही। रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रही है। रूस के हमले से यूक्रेन में तबाही मची हुई है। इन हमलों में 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। युक्रेन के लोग इस जंग से परेशान हो चुके हैं और उन्हें अपना घर भी छोड़कर जाना पड़ रहा हैं। लेकिन इस बीच यूक्रेन का एक किसान अरबों का मालिक बन बैठा हैं जिसकी कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

रूस के हमले के दौरान एक यूक्रेन का किसान घूमने के लिए जंगल में गया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब किसान जगंल से बाहर आया, तो वह 15 अरब रुपये का मालिक बन गया था। जंगल के अंदर किसान को रूस की सेना का एक टैंक मिला जिसको उसने लूट लिया। यह किसान रूस के मिलिट्री टैंक को चुराकर अरबों का मालिक बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में किसान टैंक की सवारी करता हुआ दिख रहा है। शख्स का कहना है कि यह टैंक उसका है जिसे उसने अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ है।

ट्विटर पर ओरिक्स नाम के अकाउंट से किसान की खबर को शेयर किया गया है। इस खबर में बताया गया है कि किसान का नाम इगोर है जो हर दिन सुबह जंगल में घूमने जाता था। एक दिन सुबह जब जंगल से घूमकर आया, तो वह रशियन आर्मी के 9K330 Tor SAM टैंक को लेकर आया। यह टैंक उसको जंगल में लावारिस मिला था। इसके बाद गरीब किसान अरबपति बन गया। इगोर ने जिस टैंक को पाया है उसका नाम 'द टोर' है। इस टैंक का निर्माण सोवियत यूनियन में किया गया है जो काफी शक्तिशाली है।