अधिकारी के घर में मिला 13 टन सोना, बैंक अकाउंट में मिले 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये

चीन (China) के एक भ्रष्ट अधिकारी के बैंक अकाउंट से 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये कैश और घर से 13.5 टन सोना मिला है। पॉवरफुल कम्युनिस्ट अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने घूस में सोना लिया था। संदिग्ध चीनी अधिकारी झांग की उम्र 58 साल है। वे हैनान प्रोविन्स में शीर्ष पद पर रह चुके हैं। उन्हें पद से हटा दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि उन्होंने कई लग्जरी विला भी घूस के तौर पर लिए।

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, करप्शन इंस्पेक्टर ने इसी महीने 'झांग की' नाम के अधिकारी के घर छापा मारा था। छापे के दौरान कई संदिग्ध चीजें बरामद की गईं। अगर झांग पर लगाया गया आरोप सही साबित होता है तो वे चीन के सबसे अमीर शख्स जैक मा से भी अधिक धन रखने वाले व्यक्ति के तौर पर जाने जाएंगे। इस वक्त झांग को निगरानी में रखा गया है और जांच जारी है।

बता दे, हैनान की राजधानी हैकोऊ के कम्यूनिस्ट पार्टी कमेटी में झांग सेक्रेटरी रह चुके हैं। उनके पास शहर के मेयर के बराबर अधिकार थे। इसके अलावा वे हैनान प्रोविन्स की स्टैंडिंग कमेटी के भी सदस्य थे।