दुनिया के वो सच, जिनसे आप अभी तक अनजान है

हम हामरे जीवन में रोज नई चीजें देखते हैं और उन्हें याद रखने की कोशिश करते हैं। जिनमें से हमें कुछ अनोखा होता है वो याद रह जाता हैं बाकि सभ भूल जाते हैं। हम भी आज आपके लिए इस अनोखी दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे अनोखे सच लेकर आए हैं जिनसे अप अभुई तक अनजान हैं। तो आइये जानते हैं इन अनोखे सच के बारे में जो वाकई में बड़े रोस्च हैं और आपको हमेशा याद रहेंगे।


* चॉकलेट कुत्तों को खिलाने से उनकी जान जा सकती है। क्योंकि चॉकलेट के अन्दर मौजूद थियोब्रोमाइन कुत्ते के दिल और पाचन तंत्र के लिए खतरनाक होता है।

* अंग्रेजी का शब्द आई एम अंगे्रजी भाशा में सबसे छोटा पूर्ण वाक्य है।

* जी हां नवजन्में शिशु के घूटने पर टोपी जन्म के समय मौजूद नहीं होती इसका विकास 2 से 6 साल की अवस्था तक होता है।

* ताज्जुब कि बात है कि तितली स्वाद का मजा अपने पैरों से लेती है।

* आप आंखें खोलकर कभी नहीं छींक सकते।

* समय की वास्तविक इकाई पल है। पल सेकेण्ड का सौंवा हिस्सा है।

* हाथी एक अकेला ऐसा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता।