अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब गलती से TOILET में कुछ चीजें गिर जाती हैं। अगर चीज क्काम की ना हो तो कोई बात नहीं लेकिन काम की चीज के लिए इंसान को उसमें हाथ डालना ही पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तमिलनाडु के मदुरई में जहां एक व्यक्ति की कार की चाबी TOILET में गिर गई और उसे निकालने के लिए जब व्यक्ति ने उसमें हाथ डाला तो वह उसके लिए परेशानी का कारण बन गया। जी दरअसल वह Toilet गया और वहां अपनी कार की चाबी गिरा बैठा, उसके बाद जब वह चाबी निकालने लगा, तो उसका हाथ वहीं फंसा रह गया। जी हाँ, मिली खबर के मुताबिक शख्स का नाम के मणिमरन है और वह तंझावूर का रहने वाला है।
परमाणु बम गिराने के लिए अमेरिका ने हिरोशिमा को ही क्यों चुना? जानें वजह
4 साल से अपना बासी पेशाब पी रहा ये शख्स, कहा - पहले से ज्यादा जवां हो गया
बताया गया है कि वो जब Toilet गया, तो वहां अपनी कार की चाबी गिरा बैठा और उसके बाद उसने Toilet में हाथ डाला, लेकिन उसका हाथ दोबारा बाहर नहीं आ पाया। जी दरअसल इस दौरान उसका हाथ वहीं फंसा रह गया और तीस मिनट तक वो मदद के लिए चीखता रहा लेकिन कोई नहीं आया। किसी ने नहीं सुनी। मिली जानकारी के मुताबिक जिस Toilet में उसका हाथ फंसा था, वह पेट्रोल पंप पर था और जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी उस ओर आए, तो उन्होंने मणिमरन की आवाज सुनी। उसके बाद उन्होंने देखा कि Toilet अंदर से लॉक था और वो चीख रहा था।वहीं फिर पुलिस और रेस्क्यू डिपार्टमेंट को इस घटना के बारे में बताया गया और दोनों मौके पर वहां गए। वहीं उन्होंने ड्रिलिंग मशीन से एक छेद किया और उसके बाद जहां शख्स का हाथ फंसा था, उस पीवीसी पाइप तक पहुंचे। उसके बाद उन्होंने उसके हाथ पर थोड़ा तेल लगाया और उसके हाथ को बाहर निकला। वहीं उसके हाथ में कोई भी फ्रेक्चर नहीं हुआ है और इस टॉयलेट से उसे एक मोबाइल फोन भी मिला, जो कभी किसी शख्स का गिरा होगा। इसी के साथ उसे अपनी गाड़ी की चाबी भी मिल गई है।