अनोखी बिकनी : पहनकर नहाने से ही साफ़ हो जाएगा स्विमिंग पूल का पानी

अक्सर देखा जाता हैं कि कई लड़कियां स्विमिंग पूल में जाना सिर्फ इसलिए पसंद नहीं करती हैं कि वे पानी की सफाई को लेकर फिक्रमंद रहती हैं और उससे उन्हें एलर्जी होने का खतरा रहता हैं। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसी बिकनी तैयार की गई हैं जिसे पहनकर नहाने जाएंगी तो स्विमिंग पूल का पानी अपनेआप साफ़ हो जाएगा। तो आइये जानते हैं अनोखी बिकनी के बारे में।

वैज्ञानिकों ने ऐसी एक बिकनी तैयार की है जिसे पहन कर नहाने से न सिर्फ आप और आकर्षक दिखेंगी बल्कि पूल, नदी या समुद्र का पानी भी साफ़ कर देंगी। इतना ही नहीं यह प्रिंटेड और थ्री डी बिकनी पानी के सभी तरह के कीटाणु मार देगी। इस बिकनी के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने स्पांज नामक फैब्रिक एवं मैटिरियल प्रयोग किया है। इसके पानी में संपर्क में आते ही पानी अपने आप साफ़ होना शुरू हो जाता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बिकनी एक प्रकार से पर्यावरण की दोस्त है क्योंकि यह गंदगी, बीमारी, कीटाणु, सभी को पानी से हटाती है। अपने आसपास के करीब 10 फीट एरिया में इसका ख़ासा असर होता है। अपनी इसी खूबी के कारण इस बिकनी को अंतरराष्ट्रीय वियरेबल टेक्नोलॉजी प्रतियोगिता में पुरस्कार भी मिल चुका है।