छात्रा ने लिखा सिर्फ 19 शब्दों का निबंध, पढ़कर इतनी इम्प्रेस हुई टीचर, दे डाले 100/100 अंक

कुछ फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए नही होती। क्योंकि कुछ फिल्मों के कमाल के किरदार, डायलॉग, सीन और गाने हमारे दिमाग में बस जाते हैं। इसी तरफ की एक हॉलीवुड फिल्म है फाइट क्लब (Fight Club)। दरअसल एक यूएस की छात्रा एलिसन गैरेट (Allison Garrett) से उसकी टीचर ने निबंध लिखने को कहा। ये निबंध किसी फिल्म पर लिखना था।

एलिसन ने फाइट क्लब फिल्म पर सिर्फ 19 शब्दों का निबंध लिखा, जिसे देख टीचर इतनी इम्प्रैस हुई कि उसके एलिसन को पूरे मार्क्स दे दिए। एलिसन ने इस 19 शब्दों के निबंध में लिखा... “The first rule of fight club is you do not talk about fight club.” And ended with “That's it, that's my essay ("फाइट क्लब का पहला रूल है फाइट क्लब के बारे में बात ना करना... बस" यही है मेरा निबंध)

एलिसन ने ट्वीटर पर ये निबंध और अपनी टीचर का नोट भी पोस्ट किया, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और 43 हज़ार से ज्यादा रीट्वीट किया।

इस ट्वीट में दिए गए इस नोट में एलिसन को टीचर ने लिखा कि किसी और प्रोफेसर के साथ ऐसा ना करना, क्योंकि मेरे जैसा ह्यूमर किसी और के पास नहीं।