खिलौने बेचकर यह 11 साल की बच्ची बनी अरबपति! जी रही है आलीशान जिंदगी

इस महंगाई भरे जमाने में अपना काम शुरू करना और उसे उंचाइयों पर लेकर जाना कोई आसान काम नहीं हैं। अपने काम में मेहनत करने के बावजूद भी कई लोग अपने घर का खर्चा नहीं चला पाते हैं तो अमीर बनना तो बहुत दूर की बात हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जो महज 11 साल की उम्र में ही खिलौने बेचकर अरबपति बन चुकी हैं और एक आलिशान जिंदगी जी रही हैं। 11 साल की उम्र में आमतौर पर बच्चियां गुड़ियों या खिलौनों से खेलती नजर आती हैं, लेकिन यह बच्ची दूसरों को खिलौनों से खिला रही है और उसके बदले में करोड़ों रुपये कमा रही है।

इस अरबपति बच्ची का नाम पिक्सी कर्टिस है और वह ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। पिक्सी ने खिलौने बेचकर अरबों की संपत्ति बना ली है। हालांकि इस काम में उसकी मां रॉक्सी ने भी काफी मदद की है, जिसकी बदौलत आज बच्ची उस मुकाम पर है, जिस मुकाम पर पहुंचने का सपना लोग देखते हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सी खिलौने तो बेचती ही हैं, इसके अलावा वह हेयर एक्सेसरीज भी बेचती हैं, जिसमें कई तरह के हेयरबैंड्स और हेयरक्लिप्स शामिल हैं। बताया जाता है कि पिक्सी की इस कामयाबी के पीछे उसकी मां रॉक्सी का हाथ है, जिसे लोग ‘पीआर गुरु’ के नाम से भी जानते हैं।

पिक्सी अपनी मां के साथ एक आलीशान बंगले में रहती है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस घर में जरूरत की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें स्विमिंग पूल, जिम आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं, पिक्सी करोड़ों की कार से कहीं भी घूमने-फिरने जाती हैं। पिक्सी अक्सर अपनी आलीशान जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं।