हमारे देश भारत को विविधताओं में एकता वाला देश माना जाता हैं जहां विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों का समागम देखने को मिलोता हैं। देश में हर क्षेत्र के अपने रिवाज होते हैं, खासतौर से नए विवाहित जोड़ों के साथ। ये विभिन्न रिवाज हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक रिवाज हैं हिमाचल प्रदेश के एक गांव में जहां पर नई दुल्हन को नहीं दिए जाते कपड़े, बल्कि उन्हें बिना कपड़ों के रहना पड़ता है।
हिमाचल प्रदेश के एक गांव में कई सालों से बहुत पुरानी प्रथा प्रचलित है। इस प्रथा के मुताबिक हर शादीशुदा औरत साल में एक बार 5 दिनों तक बिना वस्त्रों के रहती है। इतना ही नहीं इन 5 दिनों में औरतें किसी भी शख्स से बातचीत नहीं करती और ना ही किसी से उनका मिलना-जुलना होता है। यहां तक कि कोई महिला अपने पति से भी इन दिनों के बीच बात नहीं करती है। इस गाँव का ये अजीब रिवाज है।इस गांव में हर साल सावन के महीने के 5 दिनों तक शादीशुदा जोड़े आपस में बात नहीं करते है और स्त्रियों को इन दिनों बिना वस्त्रों के रहना होता है। यहां के बड़े-बुजुर्गों का मानना है कि सावन के दिनों में जब देवता इस गांव में कदम रखेंगे तो शादीशुदा जोड़े को आपस में किसी भी तरह से अनैतिक व्यवहार करने पर वो काफी बुरा मान जाएंगे, जिसकी वजह से पूरे ग्राम में भारी तबाही आने की आशंका रहती है।