कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चीन से केवल मौत के आकड़ें ही सामने आ रहे है। लेकिन एक खबर से हां खुशी की लहर दौड़ गई है। चीन के झेजियांग में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का वजन 3.5 किलों बताया गया है। स्वस्थ बच्चे के जन्म की खबर के बाद ट्विटर पर बंधाईयों का तांता लग गया। यूजर्स का एक तबका इससे काफी खुश नजर आ रहा है। चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट सिन्हुआ ने इसे लेकर एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया, इसके साथ शीर्षक दिया, 'लकी बेबी'
कोरोना वायरस निमोनिया से संक्रमित एक महिला ने झेजियांग, चीन में बिना किसी संक्रमण के एक लड़के को जन्म दिया। इसके साथ ही वहां हैशटैग फाइटवायरस ट्रेंड करने लगा और लोगों ने बच्चे के मां की खूब तारीफ की। नवजात की जांच में कोरोना वायरस निगेटिव आया है। हालाकि, बच्चे को गहन देखरेख में रखा गया है। हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के चिल्ड्रेन अस्पताल में उसकी फिर से कुछ दिनों में जांच की जाएगी।
बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चीन में 908 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है जबकि 187,518 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं।