शख्स जिसने 70 साल की नौकरी में नहीं ली एक दिन भी छुट्टी!

जब भी कोई काम शुरू करते हैं तो जरूरत होती हैं एक वफादार कर्मचारी की जो आपके काम को बढ़ाने का काम करें और कामचोरी ना करे। देखा जाता हैं कि कई लोग अपनी नौकरी में छुट्टी लेने के बहाने बनाते रहते हैं। इस बीच आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 70 साल की नौकरी में वफादारी दिखाते हुए एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। हम बात कर रहे हैं क्लार्क्स शूज़ फैक्ट्री में काम करने वाले ब्रायन कॉर्ले की जिसने साल 1953 में नौकरी ज्वाइन की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी। काम करने के लिहाज से वे काफी छोटे थे, लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी में इतना मन लगाया कि वे 83 साल की उम्र में भी वे उसी जगह काम कर रहे हैं।

ब्रायन ने सोमरसेट में C&J Clark Factory में अपनी नौकरी गर्मियों की छुट्टी में शुरू की थी। तब वे स्कूल में पढ़ते थे और कुछ पैसे कमाना चाहते थे। मिरर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वे ये नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि वे गरीब थे। वे अपने परिवार के लिए कुछ पैसे कमाना चाहते थे। जब उन्हें अपनी 45 घंटे की नौकरी के बदले छोटी सी रकम एक लिफाफे में मिली तो उन्होंने इसमें से आधा अपनी मां को दे दिया।

उनकी ओरिजनल कंपनी साल 1980 में बंद हो गई। उस वक्त ब्रायन की उम्र 50 से ऊपर थी और जब कंपनी ने अपना शॉपिंग आउटलेट शुरू किया तो उन्होंने साल 1993 से उसमें फिर से काम करना शुरू कर दिया। वे बताते हैं कि उन्होंने अपने एम्प्लॉयर को अच्छी सेवा देने के लिए सब कुछ किया और वे अपने काम से काफी खुश हैं। इस उम्र में भी ब्रायन रिटायर होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनका कहना है कि वे 93 साल तक काम करना चाहते हैं। वे अपना आदर्श डेविड अटेनबॉरो को मानते हैं, जिन्होंने 95 साल की उम्र तक काम किया।