कोरोना के इस दौर में वैक्सीन ही संजीवनी का काम कर रही हैं और लोग आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कोरोना वैक्सीन किसी की किस्मत बदलते हुए करोड़पति भी बना सकती हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका में जहां अर्कांसस में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान एक युवक को वैक्सीन लगवाने के बदले फ्री स्क्रैच लॉटरी टिकट मिली जिसमें उसे करीब 7.4 करोड़ रुपए का इनाम लगा हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्लिंग्टन के गैरी स्मिथने अर्कांसस स्कॉलरशिप लॉटरी के अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'मैंने पिछले सप्ताह अपने परिवार से मिलने गया था। यहाँ मैंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। इसके बदले मुझे एक लॉटरी टिकट मिला और इसी से मेरी किस्मत रातोंरात पलट गई।'आगे स्मिथ ने कहा, 'मुझे बताया गया था कि वैक्सीनेशन को देशभर में बढ़ावा देने के लिए अर्कांसस गेम एंड फिश कमीशन द्वारा $20 स्क्रैच-ऑफ की फ्री लॉटरी टिकट दी जा रही है। इस वजह से मैंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली और लॉटरी टिकट ले लिया। उसके बाद जब मैंने उसे स्क्रैच किया तो देखा कि मुझे 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई।' अपनी बात को जारी रखते हुए स्मिथ ने कहा, 'मुझे तो पहले भरोसा नहीं हुआ, और फिर बाद में मुझे लगा कि यह सब पूरी तरह से झूठ है। मेरी दादी पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने अपनी जीत के बारे में बताया था। ये सच जानने के बाद हम दोनों पूरी तरह सदमे में थे। वह तुरंत एक और टिकट लेने के लिए बोली।'