बीवी की बेवफाई से खुली पति की किस्मत, हुआ करोड़ों का फायदा

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर केस कर दिया। होमरेकर कानून के तहत पति केविन हॉवर्ड ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर मुकदमा किया है। और केविन ने 6 करोड़ का ये केस जीत लिया है। केविन ने कहा कि वो शादी की गरिमा को बनाए रखना चाहते थे इसलिए ही उन्होंने लड़ाई-झगड़े की बजाय केस करना ज्यादा सही समझा। केविन ने बताया शादी के 12 साल बाद केविन को पता चला कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है और उसका किसी और पुरुष के साथ अफेयर है। केविन ने पत्नी पर गुस्सा निकालने के बजाय एक पुराने कानून का सहारा लेकर उस पर केस कर दिया।

'homewrecker' कानून के तहत कोई महिला या पुरुष किसी अन्य व्यक्ति पर जानबूझ कर अपनी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने और अपने पार्टनर से अलग करने का आरोप लगा सकता है। 6 करोड़ रुपए के इस मुकदमे को जीतने वाले केविन के वकील ने कहा कि इस कानून का मकसद परिवार को जोड़े रखना है ताकि कोई भी किसी को धोखा देने से पहले सोच ले।

12 साल से चल रहा था पत्नी का अफेयर

12 साल तक पत्नी के अफेयर से अनजान केविन अपनी डगमगाती शादीशुदा जिंदगी को संभालने के लिए मैरिज काउंसर के चक्कर काटते रहे। कोई फायदा न होते देख केविन ने ये जानने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव को रखा कि कहीं उनकी पत्नी उनको धोखा तो नहीं दे रही। इसके बाद की सच्चाई जानकर केविन के पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का अपने ऑफिस के सहकर्मी के साथ अफेयर था। इस सहकर्मी को केविन अच्छे से जानते थे और वो अक्सर उनके घर डिनर पर आता था। केविन उसे अपनी पत्नी का बहुत अच्छा दोस्त समझते थे। हालांकि केविन अब पत्नी को भी तलाक दे चुके हैं। रकम नहीं अदा कर पाने की सूरत में उनकी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर कर्ज होने का मामला बन जाएगा।