अज तक हम येही सुना और पढ़ा है कि बीयर पीने से इंसान मोटा हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। डेल हॉल (Del Hall) नाम के एक शख्स ने लगातार 46 दिनों तक सिर्फ बीयर पी, इससे उसका वजन बढ़ा नहीं बल्कि 20 किलो कम हो गया। डेल हॉल ने 46 दिनों तक कोई सॉलिड फूड नहीं खाया और केवल बीयर का सेवन किया। नतीजा निकला कि उसने पूरे 44 पाउंड्स (करीब 20 किलो) वजन कम कर लिया।
बता दें, डेल हॉल खुद एक शराब बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। ये अमेरिका की ओहियो सिटी में रहते हैं। डेली मेल को अपनी बीयर डाइट के बारे में डेल ने बताया कि उन्हें ये आइडिया मॉन्क्स द्वारा इस्तेमाल की जा जाने वाली लिक्विड डाइट से आया। इ लिक्विड डाइट के लिए डेल ने बीयर को चुना। डेल का वज़न पहले 132 किलोग्राम था, 46 दिन के बाद अब उनका वज़न करीब 112 किलो हो गया है।
डेल का कहना है कि इतने दिनों तक केवल बीयर डाइट पर रहने के बाद भी वो बीमार नहीं हुए। बल्कि वो तो इन 46 दिनों के बाद वो पहले से ज़्यादा हेल्दी और यंग फ़ील करने लगे हैं।