1 करोड़ 23 लाख का विला ऑनलाइन खरीदा 6 लाख रुपये में, जैसे ही देखने पहुंचा तो उड़ गए होश

साउथ फ्लोरिडा में एक शख्स ने ऑनलाइन नीलामी के चलते 1 करोड़ 23 लाख का विला मात्र 6.3 लाख रुपये में खरीद लिया। घर को खरीदने के बाद इस शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन जैसे ही वो इस प्रॉपर्टी को देखने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।

उसे जानकारी मिली कि इस कीमत में उसे 1 फुट चौड़ी और 100 फुट लंबी एक घास लगी पट्टी ही मिली। sun-sentinel के मुताबिक इस पट्टी की मालकिन कर्विल होलनेस के नाम सिर्फ ये घास उगी पट्टी ही थी, जो इसके पीछे बने घर से जुड़ी हुईं थी। ऑनलाइन नीलामी कर रही कंपनी ने नीलामी में घर के साथ इस पट्टी की तस्वीर को ऑक्शन में रखा, जिस वजह से इस शख्स को लगा कि उसे 6.3 लाख में यह घर मिल रहा है।

होलनेस ने नीलामी कर रही वेबसाइट पर गलत जानकारी डालने का आरोप लगया। साथ ही इस शख्स के पैसे लौटाने को भी कहा। लेकिन इस वेबसाइट ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। अब इस शख्स को अपने पैसे वापस पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।