गणेश विसर्जन के बाद 'नागिन डांस' करते हुए युवक की हुई मौत, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से गणेश विसर्जन के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गणेश विसर्जन के बाद पूजा पंडाल में नाचने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। अचानक हुई मौत से गणेश विसर्जन कार्यक्रम में मातम पसर गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई। विसर्जन कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी, जिसके चलते यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

दरअसल, कटिया गांव में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान लोग नाच-गाने में व्यस्त थे। वहां मौजूद सबकी फरमाइश पर पंडाल के अंदर डीजे पर नागिन डांस की धुन बजाई गई। धुन बजते ही गांव का एक युवक साड़ी पहनकर स्टेज पर आकर डांस करने लगा। तभी एक अन्य युवक जिसके नाम गुरुचरण ठाकुर बताया जा रहा है संपेरा बन कर रुमाल को बीन बनाकर नाचने लगा। डांस स्टेप करते हुए गुरुचरण सिर के बल गिर गया। गिरते ही वो जमीन पर लेट गया। वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। जब तक कोई कुछ समझ पाता नीचे गिरे गुरुचरण की मौत हो चुकी थी।

प्रथम दृष्टया युवक की मौत हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से होने का अनुमान जताया जा रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि पिछले दिनों उनके बेटे को एक सड़क दुर्घटना के दौरान सिर में चोट लगी थी। हालांकि इलाज के बाद वो पूरी तरह ठीक हो गया था।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।