बड़ी चालाकी से महिला पुलिसकर्मी ने ली रिश्वत, लोग बोले - Direct Pocket pay, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते कि कैसे कानून का पालन कराने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह वीडियो एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक संभाल रही महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैसे एक लड़की से पैसे लेती है और किसी को खबर तक नहीं लगती।

यह घटना पुणे के साई चौक की बताई जा रही है। इसी वीडियो को 18 दिसंबर को ट्विटर यूजर @mat_jane_de_yar ने शेयर किया है। इसके साथ ही ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ना गूगल पे, ना फोन पे, ना यूपीआई… Direct Pocket pay।

वीडियो में दिखाई दे रहा है ट्रैफिक संभाल रही एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक लड़की और उसकी मां को रोकती है और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहती है। गाड़ी के कागज जब नहीं मिलते तो महिला पुलिसकर्मी लड़की को वहां से जाने के लिए पैसे मांगती है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है उस वक्त वहां पर पुलिस के कई अधिकारी भी खड़े हैं। यही कारण है कि महिला पुलिसकर्मी सीधे पैसे नहीं मांगती है और लड़की से कहती है कि वह पैसे उसकी पेंट की पीछे वाली जेब में डाल दे। इसके बाद लड़की पुलिसकर्मी के जेब में कुछ पैसे डालती है और अपनी गाड़ी लेकर वहां से चली जाती है। इस पूरी घटना को एक इमारत से शूट किया गया है। महिला पुलिसकर्मी इस वीडियो से बेखबर रहती है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है, कौन कहता है लड़कियां लड़कों से कम होती हैं...