झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 8 साल की बच्ची ने 12 आम लाखों रूपये में बेच डाले। इसके पीछे की कहानी दिल को छू जाने वाली हैं। यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही हैं। बच्ची ने इन पैसों से मोबाइल फोन ख़रीदा हैं ताकि वह ऑनलाइन क्लास ले सकें और पढ़ाई कर सकें। बच्ची के पास लॉकडाउन में क्लास लेने के लिए फोन नहीं था जिस कारन वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी जिसे देखते हुए वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन नरेंद्र हेते तुलसी कुमारी मदद के लिए आगे आए और उनकी मदद के लिए बेटे अमेया हेते ने तुलसी से 12 आम खरीदे और एक आम की कीमत दस हजार रुपये लगाई। इसके हिसाब से उन्होंने तुलसी को 1.20 लाख रुपये का भुगतान किया।
तुलसी को एक मोबाइल फोन और दो साल का इंटरनेट भी मुहैया करवाया गया जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके और उसे कोई परेशानी न आए। इस दौरान नरेंद्र हेटे और उनके पुत्र अमेया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब तुलसी अपनी पढ़ाई फिर शुरू कर सकेगी।इस मदद के बाद तुलसी के पिता श्रीमाल कुमार ने कहा कि नरेंद्र इस खराब समय में उनके लिए भगवान का रूप बन कर सामने आए हैं और अब उनकी बेटी आगे पढ़ सकेगी। तुलसी की मां पद्मनी देवी ने इस मौके पर नरेंद्र हेटेक का शुक्रिया किया। वहीं तुलसी अब इससे बहुत खुश है और वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेगी। उसने का कि अब उसे आम नहीं बेचने होंगे। साथ ही उसने कहा कि उसके आम इतने मीठे होंगे कि उसकी जिंदगी बदल जाएगी पता नहीं था।