रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए हमें 10 रूपये खर्च करने पड़ते है लेकिन अब यह फ्री में मिल जायेया बस इसके लिए आपको एक काम करना पड़ेगा। दरअसल, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई है जिससे फ्री में आप प्लेटफॉर्म टिकट ले सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी। रेलवे की ओर से ये पहल फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। इस मशीन को 'फिट इंडिया दंड बैठक मशीन' नाम दिया गया है। फ्री प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए आपको 180 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक लगानी होगी। इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया है।रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मशीन के सामने दो फुट प्रिंट बने हुए हैं। इस पर आपको खड़े होकर तय समय में 30 बार दंड बैठक लगानी होगी। मशीन में लगे डिस्पले पर आपका समय और प्वाइंट दिखता रहेगा। जैसे ही 180 सेकेंड पूरे होंगे आपको प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगा। इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय ने भारतीय रेल के पुराने डिब्बों के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने पुराने डिब्बों से मैसूर के एक स्कूल में सुंदर क्लास रूम बनाया है।
दरअसल, पुराने डिब्बों से मैसूर के एक स्कूल में सुंदर क्लास रूम बनाया गया है। इसी तरह, बिहार के दानापुर में पुराने डिब्बों के जरिए स्टाफ कैंटीन और दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में ऑफिस बनाया गया है।
कितना होता हैं लड़कियों को आकर्षक बनाने वाले ब्रैस्ट का वजन, जानें यहां
आखिर क्यों यहां आकर महिलाएं उतार देती हैं अपनी ब्रा, कारण बेहद चौंकाने वाला
आखिर क्यों यहां की महिलाओं को ब्लाउज पहनने की इजाजत नहीं
आखिर क्यों शादीशुदा होकर भी कुंवारी मानी जाती हैं ये महिलाएं