क्रिकेट के इस मैच में लेना पड़ा था बंदूक का सहारा, कारण जान रह जाएँगे दंग

क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता हैं, जिसमें कब पासा पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। क्रिकेट के खेल बल्ले और बॉल से खेला जाता हैं और मैच के नतीजों का निर्धारण भी इन्हीं की मदद से होता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बंदूक का सहारा लिया गया था। अब ऐसा क्यों हुआ, आइये जानते है इसके पीछे का कारण।

1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था। जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे। जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई।

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ते हुए 286 रन बना डाले।इस दौरान उन्होंने करीब 6 किमी की दौड़ लगाई। अंततः बॉल को बंदूक से गोली मारकर पेड़ से निकाला गया। इसके बाद इन बल्लेबाजों का रन लेने का सिलसिला रूका।