सीमेंट नहीं बल्कि शिपिंग कंटेनर से बना है तीन मंजिला इमारत का यह अनोखा घर, मौजूद सभी सुविधाएं

हर कोई चाहता हैं कि उसका अपना घर हो और वह उसके मन-मुताबिक हो। आपने यह तो देखा ही होगा कि लोग घर को मजबूती देने के लिए समन्त के साथ लोहे के सरियों का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन टेक्सास के ह्यूसटन शहर में रहने वाले एक शख्स ने मजबूत घर के लिए अपना 'सपनों का घर' शिपिंग कंटेनरों से बनाया हैं। हांलाकि इसके अंदर तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

इस घर के मालिक का नाम है विल ब्रिऑक्स। उन्होंने ह्यूसटन शहर के मैकगोवन स्ट्रीट पर 11 शिपिंग कंटेनरों से तीन मंजिला घर बनाया है। खास बात ये है कि 2,500 स्क्वायर फीट में बने इस घर पर आग, तूफान और पानी का भी कुछ असर नहीं होता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विल ने साल 2000 में इस तरह का अनोखा घर बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन इसमें उन्हें काफी समय लगा। चूंकि वह सबसे अनोखा घर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसके लिए डिजाइनर की तलाश की, लेकिन जब कोई डिजाइनर नहीं मिला तो साल 2011 में उन्होंने खुद ही इस घर को बनाने का फैसला किया।

विल ने इस घर को बनाने से पहले एक थ्रीडी स्केच तैयार किया, उसके बाद इसे बनाने में जुट गए। दरअसल, शिपिंग कंटेनर से घर बनाने के पीछे विल का मकसद था, एक मजबूत घर बनाना, जो सालों तक बिना किसी परेशानी के टिका रहे।