प्रिंसिपल ने उतरवाए 68 लड़कियों के कपड़े, इस बात की करना चाहता था जांच, हुआ हंगामा

गुजरात के भुज से एक ऐसी शर्मनाक खबर सामने आई है जिसको जानने के बाद आपकी आंखे शर्म से झुक जाएगी। यहां एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने 68 लड़कियों की अंडरवियर उतरवाकर इस बात की जांच कराई कि वे मासिक धर्म से गुजर रही हैं या नहीं। इस कॉलेज का नाम सहजानंद कॉलेज है। गुजरात के एक स्थानीय मीडिया संस्थान में प्रकाशित होने के बाद यह मामला सामने आया है। मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों को कॉलेज में पीरियड्स के दौरान किसी भी अन्य छात्र या छात्रा से हाथ मिलाने या गले मिलने की भी अनुमति नहीं है। साथ ही यह आदेश भी जारी किया गया है कि पास स्थित मंदिर में पीरियड्स से गुजर रही लड़कियां न जाएं। मंदिर के बाहर भी बोर्ड लगाकर इस बात की सूचना दी जा रही है। इतना ही नहीं लड़कियों को कॉलेज और मंदिर के रसोई से भी दूर रहने को कहा गया है।

श्री सहजानंद कॉलेज को स्वामीनारायण मंदिर के भक्त लोग मिलकर चलाते हैं। इस कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी कि पीरियड्स से गुजर रही लड़कियां कॉलेज में लोगों से हाथ मिला रही हैं। मंदिर में जा रही हैं साथ ही किचन में भी। इस शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने इसे रोकने के लिए कॉलेज के स्टाफ के साथ मिलकर 68 लड़कियों के अंडरवियर उतरवाकर इस बात की जांच कराई की कि उनका मासिक धर्म चल रहा है कि नहीं।

इसके लिए कॉलेज स्टाफ लड़कियों को पहले वॉशरूम में ले गए फिर वहां उनके कपड़े उतरवाकर इसकी जांच कराई गई। एक लड़की ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस तरह की ज्यादती अक्सर इस कॉलेज में होती है।