पेरेंट्स ने पिज्जा आर्डर करने से किया मना तो फांसी लगाकर दे दी बच्ची ने अपनी जान

पिज्जा आज के समय में बच्चों का पसंदीदा आहार बन चुका हैं और बच्चे इसे कभी भी खाने के लिए तैयार रहते हैं। कई बच्चे तो ऐसे हैं जिन्हें पिज्जा खाने की लत हो गई हैं और रोटी की जगह पिज्जा खाना पसंद करते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले से जहां एक बच्ची ने फांसी लगाकर सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसके पेरेंट्स ने पिज्जा आर्डर करने से मना कर दिया था।

तलाबपुरा मोहल्ले में रहने वाली 18 साल की शिखा सोनी ने फांसी लगा कर जान दे दी। जब उसकी मौत की वजह सामने आई तो सही हैरान रह गए। शिखा के पिता ने पुलिस को बताया कि एक बेहद छोटी सी बात पर उनकी बेटी ने फांसी लगा ली। पिता मोहन लाल सोनी ने बताया कि उनकी बेटी ने मरने से दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उसी दिन से वो पिज्जा खाने के लिए मांग रही थी। जन्मदिन वाले दिन काफी रत हो जाने की वजह से अगले दिन ऑर्डर की बात कही गई।

पिता ने आगे पुलिस को बताया कि इसके बाद दो दिन तक किसी कारण से पिज्जा नहीं मंगवाया जा सका। जिससे शिखा नाराज हो गई और रात में अपने कमरे में जाकर फांसी लगा लिया। बता दें कि शिखा ने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ था। उसने पास के जिला अस्पताल से नर्सिंग की ट्रेनिंग ली थी। सिर्फ एक पिज्जा की वजह से जान देने का ये मामला आसपास चर्चा का विषय बन गया है। शिखा के अलावा उसकी दो बहनें भी घर में है। बेटी के सिर्फ एक पिज्जा के लिए जान देने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।