क्रॉप टॉप में लड़की ने मचाया धमाल, सिर पर जाम रखकर लगाए जबरदस्त ठुमके – वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल कर रहा है जिसने लोगों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया है। घबराइए नहीं, यह वीडियो किसी हादसे का नहीं बल्कि एक हसीना के डांस का है, जिसे देखकर हर कोई बस रह जाए। लड़की के डांस मूव्ज़, स्टाइल, एक्सप्रेशन और आउटफिट ने लोगों के दिलों को पूरी तरह घायल कर दिया है। हाथ में जाम का गिलास और चेहरे पर निखरी अदाओं ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है।

सिर पर जाम रखकर दिखाया जलवा

इस वायरल वीडियो में एक गोरी लड़की क्रॉप टॉप पहनकर डांस करती दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि वह हाथ में शराब का गिलास लिए हुए, इसे सिर पर रखकर ठुमके लगाती है। उसकी हर मूव और अदाएं देखने लायक हैं। पिंक क्रॉप टॉप ने उसके डांस को और भी आकर्षक बना दिया है। लड़की की मुस्कान, चेहरे की अदाएं और जुल्फों की लहर जैसे किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। वीडियो देखने के बाद लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और कुछ तो उसकी इंस्टाग्राम आईडी तक मांग रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो @iamcharu_01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स के रिएक्शन्स की बात करें तो हर कोई हैरान है। एक यूजर ने लिखा, मुझे ऐसी ही बीवी चाहिए, दिल गार्डन गार्डन हो गया। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, इसके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फीकी पड़ जाएंगी। कई अन्य यूजर्स ने तो इसे अब तक का सबसे बेस्ट इंटरनेट वीडियो करार दिया है।