15 माह की कोरोना पॉजिटिव ने डॉक्टर को दिया फ्लाइंग किस, देखे होठों पर मुस्कान लाने वाला वीडियो

कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में जहां एक तरफ चिंता का माहौल है वहीं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो या फोटो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर होठों पर मुस्कान आ जाती है और एक फिर इस बीमारी से लड़ने में हिम्मत मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 15 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची ने डॉक्टर को अस्पताल में फ्लाइंग किस दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चंडीगढ़ के PGIMER हॉस्पिटल का है। हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना पॉजिटिव एक 15 महीने की बच्ची ने डॉक्टर को फ्लाइंग किस दिया और नर्स के साथ हैंड शेक भी किया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है।

वीडियो में बच्ची के साथ दिखने वाले डॉक्टर नरेंद्र त्यागी ने इंडिया टुडे को जानकारी देते हुए कहा कि ये वीडियो 4 मई रात 11:30 बजे की है। डॉक्टर उस दिन नाइट शिफ्ट पर थे। बता दें कि कोरोना संदिग्ध होने के कारण मां और बच्ची दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जांच में मां कोरोना नेगेटिव निकली लेकिन बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वीडियो में बच्ची की मां की आवाज भी सुनाई दे रही है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ज़्यादातर डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव लोगों से उचित दूरी बनाये हुए हैं ऐसे में इस वीडियो में डॉक्टर को बच्ची के बेहद करीब देखा गया है। लोग बच्ची और डॉक्टर की तारीफ कर रहे हैं।