मोमो और कीकी के बाद अब आया 'कॉकरोच चैलेंज', इंटरनेट पर हो रहा वायरल

मोमो (MOMO Challenge) और कीकी चैलेंज (KIKI Challenge) के बाद आप सोशल मीडिया पर एक और चैलेंज वायरल हो रहा है, जिसका नाम 'कॉकरोच चैलेंज' है। यह एक नई ऑनलाइन चुनौती है, जिसमें व्यक्ति को अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर उसके साथ सेल्फी लेनी होती है। जहां एक तरफ ये सोचकर ही किसी का मन खराब हो जाए वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसे करने से भी नहीं हिचकिचा रहे। अब तक कई लोग इसे अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं। फेसबुक यूजर्स एलेक्स आंग (Alex Aung) ने 20 अप्रैल को अपने चेहरे पर कॉकरोच के साथ एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद ये चैलेंज शुरू किया। उनके कैप्शन में लिखा था, नई चुनौती, क्या आप ऐसा कर सकते हैं? पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अन्य यूजर्स ने अपने स्वयं के कॉकरोच चैलेंज फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया।

पहले भी आ चुके हैं अजीबो-गरीब चैलेंज

कीकी चैलेंज

इससे पहले लोगों में कीकी चैलेंज खूब वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने चलती कारों के साथ डांस करते हुए वीडियोंज शेयर की थी। इस चुनौती के कारण कई लोगों चोटें भी आई थी।

मोमो चैलेंज

मोमो चैलेंज बहुत ही खतरनाक चैलेंज है, जो बच्चों के बीच बहुत तेजी से फैला था। इस चैलेंज में यूजर के व्हाट्सअप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजा जाता है। इसके बाद यूजर को डरावनी फोटो और वीडियोज भेजी जाता है और उसे कुछ काम करने को दिया जाता है। अगर वह मना कर देता है तो तरह-तरह से डराया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है।

ड्रैगन ब्रेथ (Dragon's Breath)

ड्रैगन ब्रेथ (Dragon's Breath) तो इतना खतरनाक था कि इसे लेकर वॉर्निंग भी जारी कर दी गई थी। इस चैलेंज में पहले लिक्विड नाइट्रोजन में डूबी हुई स्वीट कैंडी खानी होती है, फिर ड्रैगन की तरह नाक से धुआं निकालना होता है। जब तक कैंडी पूरी खत्म नहीं होती तब तक आप मुंह नहीं खोल सकते। कैंडी खत्म होने के बाद ही यह चैलेंज खत्म होता है।