Shocking: 25 साल की सोशल मीडिया स्टार ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पी ली कीड़े मारने की दवा, हुई मौत

सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स के लाइव चैट में सुसाइड करने के कई मामले इन दिनों सामने आ चुके है। ताजा मामला चीन से सामने आया है। जहां, 25 साल की एक चीनी सोशल मीडिया स्टार ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पेस्टिसाइड पी लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया स्टार का नाम लुओ शाओ माओ माओ ज़ी (Luo Xiao Mao Mao Zi) था और वे डुओयिन (Douyin) नाम के चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार थी। लुओ के डुओयिन पर 6 लाख 70 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे।

Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक लुओ शाओ माओ माओ ज़ी (Luo Xiao Mao Mao Zi) की दर्दनाक मौत लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान कीड़े मारने की दवा पीने की वजह से हुई। 14 अक्टूबर को लुओ के साथ ये हादसा हुआ। चीनी आउटलेट द पेपर के मुताबिक इस घटना के अगले ही दिन लुओ की मौत हो गई।

डिप्रेशन में थी स्टार

अपने आखिरी वीडियो में आकर लुओ (Luo Xiao Mao Mao Zi) ने खुद कहा था कि शायद ये उसका आखिरी वीडियो है, क्योंकि वो लंबे समय से डिप्रेशन (Long Depression) से गुजर रही है। 2 महीने तक वो पहले अस्पताल में भी रही। लुओ ने वीडियो में ये भी कहा था कि वो किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए ये वीडियो नहीं बना रही। उसने अपने हाथ में पेस्टिसाइड की बोतल ले रखी थी और उस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। उसके इंटरनेट पर लाखों फॉलोअर्स थे, जिनके लिए वो तरह-तरह कंटेंट तकरीबन हर रोज़ डालती थी।

ब्वॉयफ्रेंड का अटेंशन पाना चाहती थी

लुओ के एक करीबी दोस्त के मुताबिक वो अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से पिछले कई महीनों से परेशान थी। उसका इरादा उस दिन भी कीटनाशक दवा पीकर मरने का नहीं था, बल्कि वो सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड का अटेंशन पाना चाहती थी। ज़हर पीने के बाद उसने खुद एंबुलेंस को कॉल भी किया था, लेकिन तब तक दवा अपना असर दिखा चुकी थी। जब उसने अपनी जान देने के लिए पेस्टिसाइड पिया, तब उसे हज़ारों लोग लाइव देख रहे थे। लेकिन किसी ने उस वक्त उसे ये खतरनाक कदम उठाने से नहीं रोका।