यह बिल्डर जहां भी बनाता है घर रचाता है शादी, आंकड़ा पहुंचा 120 तक

आपने अक्सर ऐसे कई पुरुषों को देखा होगा जिसकी दो बीवियां हो। हांलाकि ऐसे बहुत कम लोग होते है क्योंकि यह बहुत बड़ी परेशानी का कारण बनता हैं। कई लोगों से एक नहीं संभलती तो दो को संभालने के लिए तो बड़ी हिम्मत चाहिए। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हिम्मत वाले आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अब तक 120 शादियाँ की हैं। जी हाँ, सुनने पर विश्वास नहीं हो पाएगा। लेकिन सच में ऐसा हैं। तो आइये जानते हैं इस आदमी के बारे में।

यह मामला थाईलैंड का है जहां रहने वाले 58 साल के एक व्यक्ति की 120 शादियां होने का खुलासा किया गया है थाईलैंड के नकोन नायोक प्रांत के रहने वाले तंबन प्रैजर्ट ने कुल 120 शादियां कर डाली हैं। तंबन प्रैजर्ट नकोन नायोक प्रांत के फ्रॉमनी जिले का प्रमुख है आपको इस जानकारी से अवगत करा दें कि थाईलैंड में भी एक से ज्यादा विवाह करना अपराध माना गया है।

इसके बावजूद भी तंबन प्रैजर्ट ने गलत तरीके से 100 से भी अधिक शादियां कर ली है। इस विषय में जब तंबन प्रैजर्ट से पूछा गया तो उसने यह बात बताई कि जब भी वह दूसरी महिला से शादी करता है उससे पहले अपनी पत्नियों को बता देता है कि वह शादी करने जा रहा है। जिस लड़की से वह शादी करता है वह उसके माता-पिता से भी बात करता है। शादी करने में जो रीति रिवाज और परंपराएं निभाई जाती हैं उन सभी के तहत शादी करता है।

तंबन प्रैजर्ट ने सबसे पहला विवाह 17 साल की आयु में किया था तब उसकी पत्नी उससे 2 साल छोटी थी पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे भी है। तंबन प्रैजर्ट से इस विवाह का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि जब उसने अपना कंस्ट्रक्शन का बिजनेस शुरू किया था तो उसकी मुलाकात कई लड़कियों से होती रहती थी। इनमें से ज्यादातर जवान और खूबसूरत होती थी। इसके पश्चात जहां भी कंस्ट्रक्शन साइट होती थी वहीं पर वह एक शादी कर लेता था।

उसकी बीवियों को उसकी शादी करने के शौक से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। अभी उसकी 120 पत्नियां और 28 संतान है। तंबन प्रैजर्ट का ऐसा भी कहना है कि वह अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करता है और अपनी सभी पत्नियों को घर बनवा कर देता है।