कर्मचारी के सैलरी मांगने पर बॉस इस कदर भड़का कि दे दिए 227 किलो सिक्के, कोर्ट पहुंचा मामला

कर्मचारी द्वारा काम करने पर अपनी सैलेरी लेना उसका हक हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं अमेरिका के जॉर्जिया से जहां कर्मचारी के सैलरी मांगने पर बॉस इस कदर भड़का कि उसने उसे सैलेरी के तौर पर 227 किलो सिक्के अर्थात चिल्लर दे दिए। वहीं, बॉस की इस हरकत से कर्मचारी इतना खफा हुआ कि उसने केस ही कर दिया। घटना एंड्रियाज फ्लैटेन के साथ घटी है। उन्होंने इन सिक्कों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ में उसे मिलने की कहानी भी बताई, जिसके बाद लोग भी हैरान हैं।

दरअसल, वह एक कार मैकेनिक के रूप में काम करते हैं। वह जहां काम करते थे, पिछले दिनों वहां के बॉस से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एंड्रियाज ने वहां से नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने अपने बॉस से उनका हिसाब-किताब कर देने को कहा, यानी उन्होंने फुल एंड फाइनल सैलरी की डिमांड की। बस फिर क्या था, भड़के बॉस ने उन्हें सैलरी के तौर पर बोरा भरकर सिक्के थमा दिए।

अब कई बोरे सिक्के देख कर एंड्रियाज का दिमाग घुम गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया कि पहले तो आदमी ढेर सारे सिक्कों को देख कर ही परेशान हो जाए, तो फिर गिनना कितना मुश्किल होगा। खैर, इसके बावजूद सिक्कों को गिना गया, तो वह कम ही थे, यानी उनके फुल एंड फाइनल सैलरी के रूप में जितने पैसे मिलने थे, वो सिक्के उससे कम थे। एंड्रियाज ने बताया कि उनकी सैलरी वाले सिक्कों का कुल वजन 227 किलोग्राम था।

एंड्रियाज ने गैराज के मालिक के खिलाफ अमेरिका के श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम विभाग का इस मामले में कहना है कि सिक्कों को रास्ते पर फेंक दिया गया था, जिसे उठाने में एंड्रियाज को 7 घंटे का समय लगा था। विभाग की ओर से इसे हैरेसमेंट माना गया है। उधर, इस मामले में गैराज के मालिक का कहना है कि एंड्रियाज को उसकी सैलरी के पैसे दिए गए, अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पैसे उसे किस रूप में मिले।