छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्थित मारीगुड़ा प्राथमिक शाला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां बच्चों के साथ एक चिड़िया भी कक्षा में बैठकर पढ़ाई करती हैं जो कि ऐसा 9 साल से कर रही हैं। टीचर अब उसे स्कूल का ही एक स्टूडेंट मानते हैं और प्यार से 'रामी' बुलाते हैं। स्कूल के प्रधान पाठक नीलकंठ साहू और सहायक अध्यापक श्रवण मानिकपुरी कहते हैं कि पिछले 9 सालों से हम यहां पदस्थ हैं। इतने सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि ये चिड़िया स्कूल नहीं आई। हमारे आने से पहले चिड़िया स्कूल में होती है। जब छुट्टी का दिन होता है तो चिड़िया स्कूल नहीं आती है। अब वो स्कूल का हिस्सा है। बच्चे भी उसके साथ काफी खुश रहते हैं। लोग भी इस मैना को दूर-दूर से देखने के लिए अब आने लगे हैं।
दरअसल, इस चिड़िया को आमजन मैना के नाम से जानते हैं। मारीगुड़ा प्राथमिक शाला में रामी सभी बच्चों और टीचरों के आने से पहले ही पहुंच जाती है। इसके बाद हैंडपंप के पास जमीन में पड़े पानी में नहाती है। फिर स्कूल कैंपस में लगे तिरंगे के नीचे बैठती है और बच्चों के साथ प्रार्थना में शामिल होती है। उनके साथ ही क्लास में जाती है। जब टीचर पढ़ाने आते हैं तो टेबल पर बैठ जाती है। छुट्टी होने पर जब बच्चे चले जाते हैं तो चिड़िया भी जंगल में उड़ जाती है।स्कूल में पढ़ाई के दौरान होने वाले इंटरवल में अब चिड़िया रामी को भी मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील दिया जाने लगा है। वह भी बच्चों के साथ भोजन करती है। शिक्षक कहते हैं कि हम उसे भी अब स्कूल की छात्रा मानने लगे हैं। इन 9 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब रामी एक भी दिन स्कूल न आई हो। स्कूल में 31 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन अब हम रामी को 32वीं स्टूडेंट मानते हैं।