एअर इंडिया के सीनियर पायलट ने एयर होस्टेस से पूछा ये गंदा सवाल, उठा बवाल

एअर इंडिया के एक सीनियर पायलट पर एक एयर होस्टेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। सीनियर पायलट ने एयर होस्टेस से पूछा था कि तुम्हारा पति तो दूर रहता है। तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो? यह मामला 5 मई 2019 का है उसके बाद एयर होस्टेस की शिकायत पर सीनियर पायलट जिसका नाम सचिन गुप्ता है सस्पेंड कर दिया था। लेकिन समाचार एजेंसी PTI ने एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आरोपी पायलट सचिन गुप्ता को वापस नौकरी पर बुला लिया गया है। एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ने प्रकाशित करने की शर्त पर PTI को बताया कि पायलट सचिन गुप्ता को वापस इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाल कर दिया गया है।

पायलट सचिन गुप्ता के खिलाफ विभागीय कमेटी द्वार जांच की गई थी, जिसमें उन्हें एयरहोस्टेस के साथ यौन शोषण और अभद्र व्यवहार का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें 'मेजर पेनाल्टी' की सजा देकर सस्पेंड कर दिया गया था। एअर इंडिया के रीजनल डायरेक्टर पीएस नेगी ने इस मामले में बताया कि इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने जांच में पायलट सचिन गुप्ता को अभद्र व्यवहार का दोषी पाया था। कंपनी के नियमों के अनुसार तत्काल जो कड़ी कार्रवाई की जा सकती थी वो थी 'मेजर पेनाल्टी'।

पायलट सचिन गुप्ता ने अब एअर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की अथॉरिटी में अपने ऊपर की गई कार्रवाई के खिलाफ अपील की है। सचिन गुप्ता ने मांग की है कि उनके कार्यों और अनुभवों को देखते हुए सक्षम अथॉरिटी से जांच कराई जाए।

क्या कहा था एयर होस्टेस ने?

एयर होस्टेस ने पायलट सचिन गुप्ता पर आरोप लगाते हुए जांच कमेटी को बताया था कि सचिन और मैं एक हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में गए थे। रेस्टोरेंट में पहले सचिन गुप्ता ने मुझे उनकी शादीशुदा जिंदगी की मुसीबतों के बारे में बताया। वे बोले कि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है। वे बहुत तनाव में हैं। एयर होस्टेस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि कि तुम्हारा पति तो दूर रहता है। तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो? फिर मैंने उनसे कहा कि मैं इस तरह की बात आपसे नहीं कर सकती। फिर मैंने कैब बुलाई। कैब आने तक पायलट ने मुझसे बहुत ज्यादा अभद्रता की।