इस मुर्गे की कीमत में आप खरीद सकते है एक कार, जानकर छूटने लगेंगे पसीने

भारत देश में मुर्गीपालन और पोल्ट्री फार्म जैसे कई काम किए जाते हैं जिनकी मदद से देश में नॉनवेज के शौक़ीन लोगों की इच्छा पूरी हो पाती हैं। देश इ मिलने वाले मुर्गों की कीमत नियत होने की वजह से देश में नॉनवेज तना महंगा नहीं पड़ता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मुर्गे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जानकार आप हैरानी में पड़ जाएँगे और शायद नॉनवेज खाना भी छोड़ दे। जी हाँ, इस मुर्गे की कीमत इतनी है कि आप इस कीमत में एक गाड़ी भी खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं आखिर क्या है ऐसा स्पेशल इस मुर्गे में।

जी हां, एक ऐसा भी चिकन (मुर्गा) भी हैं जिसकी कीमत सुनकर आपके पसीने छुट जाएंगे। हम बात कर रहे हैं आयाम सेमेनी की एक दुर्लभ प्रजाति चिकन की जो इंडोनेशिया में पायी जाती है। ये चिकन दिखने में तो आम चिकन जैसा है लेकिन इसका काला रंग इसे और भी खुबसुरत और दुर्लभ बनाता है।

काले रंग के इस चिकन प्रजाति की कीमत इंडोनेशिया में लगभग $50 से $2500 के बीच बताई जा रही है, जो भारत के करंसी के मुताबिक करीब 1 लाख 70 हजार है। वो भी इसलिए क्योंकि इस ये प्राजाति दुनिया के किसी कोने में देखने को नहीं मिलती है। इस चिकन (मुर्गा) की खास बात यह है कि ये दिखने में काला है साथ ही इसके पैरों के नाखुनों से लेकर इसका चीभ भी काला है सिर्फ इसके खून को छोड़कर।

माना जाता है कि इनके काले रंग कि वजह है fibromelanosis नाम की एक आनुवंशिक कंडिशन। इनके मंहेगेपन कि वजह से मुर्गे कि इस प्रजाति को पोट्री फार्म कि लंबरगिनी भी कहा जाता है या फिर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी। वैसे तो इस मुर्गे कि कीमत लाखों में है लेकिन लोग इसे खरीदने से पहले दस बार सोचते हैं क्योंकि इस प्राजाति को खरीदनें पर आपकी मेहनत से इक्कठा हुई जमापूंजी एक झटके में खत्म हो सकती है।