अगर आप केबल और तारों के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ब्लूटूथ आज के समय में सबसे सुविधाजनक तकनीक बन चुका है। म्यूजिक सुनना हो, फाइल ट्रांसफर करनी हो या किसी दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करना हो—ब्लूटूथ हर जगह काम आता है। इसका इस्तेमाल भले ही आसान हो, लेकिन कई बार यह अचानक डिस्कनेक्ट होने लगता है, जिससे काफी परेशानी होती है। अक्सर लोग समझ नहीं पाते कि आखिर ब्लूटूथ बार-बार क्यों कट रहा है। आज हम इसी समस्या के पीछे छिपे कारणों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
रेंज से बाहर जाना बन सकता है बड़ी वजहब्लूटूथ के बार-बार डिस्कनेक्ट होने की सबसे आम वजह उसकी सीमित रेंज होती है। खासतौर पर अगर आप पुराने ब्लूटूथ वर्जन वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी औसत रेंज लगभग 30–33 फीट तक ही होती है। जैसे ही आप इस सीमा से बाहर जाते हैं, कनेक्शन अपने आप टूट सकता है। इसके अलावा दीवारें, फर्नीचर या अन्य ठोस चीजें भी सिग्नल को कमजोर कर देती हैं। इसलिए बेहतर यही है कि कनेक्टेड डिवाइस को एक-दूसरे के ज्यादा पास रखें।
वायरलेस इंटरफेरेंस भी बनता है रुकावटकेवल दूरी या दीवारें ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी ब्लूटूथ कनेक्शन में बाधा डाल सकते हैं। दरअसल, ब्लूटूथ 2.4GHz फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिसे वाई-फाई राउटर, वायरलेस कीबोर्ड, माउस और माइक्रोवेव जैसे कई डिवाइस भी इस्तेमाल करते हैं। जब एक ही फ्रीक्वेंसी पर ज्यादा डिवाइस एक्टिव होते हैं, तो सिग्नल में टकराव होता है और कनेक्शन ड्रॉप हो सकता है।
एक समय में एक ही डिवाइस से कनेक्शनकई ब्लूटूथ गैजेट ऐसे होते हैं, जो एक बार में सिर्फ एक ही डिवाइस से कनेक्ट हो पाते हैं। कुछ डिवाइस पहले से जुड़े पुराने कनेक्शन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे फोन या लैपटॉप के पास पहुंच जाते हैं, जिससे यह पहले कनेक्ट हो चुका था, तो मौजूदा डिवाइस से कनेक्शन टूटकर नए डिवाइस से जुड़ सकता है। यही वजह है कि अचानक ब्लूटूथ डिस्कनेक्ट होने लगता है।
कम बैटरी भी कमजोर कर देती है सिग्नलअक्सर लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि बैटरी लेवल का भी ब्लूटूथ कनेक्शन पर सीधा असर पड़ता है। जब किसी डिवाइस की बैटरी बहुत कम हो जाती है, तो उसका सिग्नल कमजोर हो जाता है। नतीजतन, ब्लूटूथ बार-बार कटने लगता है या पूरी तरह डिस्कनेक्ट हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि ब्लूटूथ डिवाइस और जिस डिवाइस से वह कनेक्ट है, दोनों की बैटरी पर्याप्त चार्ज में हो।