WhatsApp का नया सेफ्टी धमाका: स्कैम अलर्ट फीचर से मिलेगी ऑटोमैटिक वार्निंग, जानिए पूरी डिटेल

यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए WhatsApp लगातार नई तकनीकों पर काम कर रहा है। अब प्लेटफॉर्म ने ग्रुप चैट्स को सुरक्षित बनाने के लिए एक बेहद उपयोगी Scam Alert फीचर पेश किया है। इसका मकसद यूज़र्स को संदिग्ध और अनचाहे ग्रुप्स में शामिल होने से रोकना है।

इस नए फीचर के तहत, अगर कोई आपको ऐसे ग्रुप में ऐड करता है, जहां ऐड करने वाला आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो WhatsApp तुरंत एक अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगा। इस अलर्ट में ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारी होगी — जैसे कुल मेंबर्स की संख्या, आपके कॉन्टैक्ट में से कोई उस ग्रुप में मौजूद है या नहीं, और ग्रुप की शुरुआत कब हुई थी।

सिर्फ जानकारी ही नहीं, नोटिफिकेशन के साथ WhatsApp कुछ सिक्योरिटी टिप्स भी देगा, जिससे आप स्कैम का शिकार होने से बच सकें। अगर ग्रुप आपको संदिग्ध लगे, तो बिना चैट खोले आप सीधे Leave Group विकल्प चुन सकते हैं। वहीं, भरोसेमंद लगने पर आप चैट ओपन करके बातचीत भी कर सकते हैं।

क्यों पेश किया गया यह फीचर?

पिछले कुछ महीनों में स्कैमर्स ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके लोगों को निशाना बनाना बढ़ा दिया है। खासतौर पर WhatsApp ग्रुप्स को इन्वेस्टमेंट स्कैम के लिए टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले यूज़र को ग्रुप में जोड़ा जाता है, फिर धीरे-धीरे भरोसा जीतकर फर्जी ऐप इंस्टॉल करवाया जाता है, और अंत में आर्थिक ठगी की जाती है।

आने वाला है डायरेक्ट मैसेज स्कैम अलर्ट

WhatsApp यहीं नहीं रुक रहा। कंपनी अब डायरेक्ट मैसेज के लिए भी इसी तरह का स्कैम अलर्ट फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे किसी अनजान नंबर से आए व्यक्तिगत संदेश पर भी चेतावनी मिल सके। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

स्कैम अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई

Meta की जून 2025 की कंप्लायंस रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp ने भारत में 9.8 मिलियन यानी 98 लाख से ज्यादा खातों को बैन किया है। इन अकाउंट्स पर दुरुपयोग, गलत सूचना फैलाने और नीतियों के उल्लंघन के आरोप थे।

WhatsApp का कहना है कि वह तीन-स्तरीय Abuse Detection System का इस्तेमाल करता है — अकाउंट बनाते समय, मैसेज भेजने के दौरान, और यूज़र रिपोर्ट्स के आधार पर — ताकि संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा सके और समय रहते कार्रवाई हो।