स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y300 Plus, जानें कीमत

वीवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हाल ही में लॉन्च हुआ वीवो Y300 प्लस देश में कंपनी की Y सीरीज़ का नया एडिशन है। नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की कुछ मुख्य विशेषताओं में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच 3D कर्व्ड स्क्रीन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 695 SoC, 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट, 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी और बहुत कुछ शामिल हैं।

नए लॉन्च हुए वीवो Y300 प्लस स्मार्टफोन के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए वो यहाँ दी गई है।

वीवो Y300 प्लस की भारत में कीमत

वीवो Y300 प्लस फिलहाल भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 23,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन खूबसूरत सिल्क ग्रीन और बेहतरीन सिल्क ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इच्छुक खरीदार आधिकारिक वीवो इंडिया ई-स्टोर से वीवो Y300 प्लस खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों के पास HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट पाने का अवसर है।

वीवो Y300 प्लस स्पेसिफिकेशन


वीवो Y300 प्लस में 6nm स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। रैम को वस्तुतः अतिरिक्त 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है।

इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1,300nits का पीक ब्राइटनेस लेवल है।

वीवो वाई300 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.45 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

वीवो वाई300 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, बेईडू, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, नेविक और ओटीजी, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

वीवो वाई300 प्लस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसमें 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, इसका डाइमेंशन 164.42x74.92x7.49mm है और इसका वज़न लगभग 183.0 ग्राम है।