
आजकल के दौर में जब हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी बेस्ट लुक वाली फोटो डालना चाहता है, ऐसे में फोटो एडिटिंग एक जरूरत बन गई है। कोई अपने बालों का स्टाइल या रंग बदलना चाहता है, तो कोई नए ट्रेंडी कपड़ों में खुद को देखना चाहता है। अच्छी बात ये है कि अब इसके लिए आपको किसी महंगे फोटोशॉप सॉफ़्टवेयर या भारी-भरकम ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब ChatGPT की मदद से आप अपनी फोटो को मनचाहा रूप दे सकते हैं – वो भी चंद सेकेंड में!
चैटजीपीटी में फोटो एडिटिंग कैसे काम करती है?ChatGPT में अब इमेज टूल्स का सपोर्ट उपलब्ध है, जो खासतौर पर GPT-4 (Plus/Pro प्लान) यूजर्स के लिए एक्टिवेट किया गया है। इसके जरिए आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं और बताकर कि क्या बदलाव चाहिए – जैसे हेयर कलर बदलना हो या ड्रेस का रंग – AI उसी अनुरूप कुछ ही पलों में नया एडिटेड वर्जन तैयार कर देता है।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड: कपड़े और बालों का रंग बदलें ऐसे- सबसे पहले ChatGPT को ओपन करें और GPT-4 सिलेक्ट करें (Plus या Pro सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा)।
- अब अपने चैटबॉक्स में अटैच आइकन पर क्लिक करें और एक सेल्फी या कोई साफ-सुथरी, फ्रंट फेसिंग फोटो अपलोड करें।
- फिर ChatGPT को स्पष्ट शब्दों में बताएं कि आप क्या बदलाव चाहते हैं – जैसे “मेरे बालों का रंग ब्राउन कर दो”, “काले टीशर्ट को नीले जैकेट में बदल दो”, आदि।
- AI आपकी फोटो को प्रोसेस करेगा और एक शानदार एडिटेड वर्जन तैयार करके दिखाएगा।
- आप उस फोटो पर क्लिक कर उसे डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान - यह फीचर सिर्फ GPT-4 यूजर्स के लिए है, फ्री वर्जन में यह उपलब्ध नहीं है।
- अगर AI को आपके निर्देश समझने में दिक्कत आए, तो बदलाव को थोड़ा और स्पष्टता से समझाएं।
- ये एक मजेदार और क्रिएटिव टूल है, लेकिन किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट के लिए हमेशा एडवांस्ड फोटो एडिटर का इस्तेमाल करें।
क्या-क्या बदल सकते हैं?ChatGPT से आप न सिर्फ बालों का रंग या स्टाइल बदल सकते हैं, बल्कि कपड़ों का रंग, उनकी डिज़ाइन, बैकग्राउंड, चश्मा जोड़ना या हटवाना जैसे कई अन्य बदलाव भी कर सकते हैं। यानी अब आपका डिजिटल मेकओवर बस कुछ क्लिक दूर है।