आजकल स्मार्टफोन केवल कॉल और मैसेजिंग का साधन नहीं रहे, बल्कि हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गए हैं। कंपनियां फोन को लंबे समय तक टिकने के लिए तैयार करती हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी यूजर की होती है कि वह फोन को किस तरह हैंडल करता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक नया और परफेक्ट चले, तो कुछ आदतों से बचना बेहद जरूरी है।
सॉफ्टवेयर अपडेट को नजरअंदाज न करेंकई लोग फोन की सॉफ्टवेयर अपडेट को समय पर इंस्टॉल नहीं करते। इससे सिर्फ परफॉर्मेंस प्रभावित नहीं होती, बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाते हैं। पुराने सॉफ्टवेयर में साइबर अटैक और वायरस के खतरे ज्यादा होते हैं। इसलिए, फोन की हर अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करें।
फोन को समय-समय पर रिस्टार्ट करेंअधिकतर यूजर्स फोन में कोई समस्या आने पर ही इसे रिस्टार्ट करते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, फोन को हफ्ते में कम से कम एक बार रिस्टार्ट करना चाहिए। इससे बैकग्राउंड प्रोसेस रिफ्रेश होती हैं, छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर इश्यू दूर होते हैं और ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतर रहती है।
अनजान सोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करेंकई लोग मुफ्त या ऑफर के लालच में अनजान सोर्स से ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। इनमें मालवेयर या स्पाईवेयर छिपा हो सकता है, जो आपके डेटा और डिवाइस की सुरक्षा को खतरे में डालता है। ऐसे ऐप्स फोन की स्पीड को भी प्रभावित कर सकते हैं और कभी-कभी डिवाइस को पूरी तरह ब्लॉक कर देते हैं।
बैटरी को फुल चार्ज और डिस्चार्ज करने से बचेंकुछ यूजर्स बैटरी को पूरी तरह फुल होने तक चार्ज रखते हैं और पूरी तरह डिस्चार्ज होने तक नहीं चार्ज करते। ये आदतें बैटरी की सेहत के लिए हानिकारक हैं। बेहतर है कि बैटरी को 20-80% के बीच चार्ज रखें और जरूरत पड़ने पर चार्जिंग करें।
फोन की सुरक्षा को कभी हल्के में न लेंफोन और उसमें मौजूद डेटा की सुरक्षा बहुत जरूरी है। हमेशा स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक का इस्तेमाल करें, फोन को किसी अनजान डिवाइस से पेयर न करें और पब्लिक वाईफाई पर संवेदनशील काम न करें। ऐसा करने से आपका पर्सनल डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रहती है।