आने वाले वक्त की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है—रोबोट और स्मार्ट मशीनें इंसानी जीवन का अहम हिस्सा बनने वाली हैं। टेक कंपनियां भी इस बदलाव को भांपते हुए तेजी से ऐसे रोबोट तैयार कर रही हैं, जो रोजमर्रा के कामों में इंसानों की मदद कर सकें। टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े सालाना आयोजनों में गिने जाने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में कई ऐसे रोबोट पेश किए गए, जिन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि भविष्य में घरों में रोबोट आम बात हो जाएगी। आइए जानते हैं CES 2026 में सुर्खियां बटोरने वाले कुछ ऐसे ही हैरान कर देने वाले रोबोट्स और उनकी खूबियों के बारे में।
LG CLOiDएलजी का यह एडवांस्ड रोबोट घर के कामकाज में किसी ऑलराउंडर से कम नहीं है। लॉन्ड्री करने से लेकर खाना तैयार करने तक, LG CLOiD कई घरेलू जिम्मेदारियां संभाल सकता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विजन-बेस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से आसपास के माहौल को समझता है और उसी के अनुसार काम करता है। इस रोबोट के चेहरे की जगह एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिस पर बातचीत के दौरान अलग-अलग एक्सप्रेशन दिखाई देते हैं। एलजी का दावा है कि यूजर इससे आवाज के जरिए सीधे संवाद कर सकते हैं। व्हील्स की मदद से यह पूरे घर में आसानी से घूम सकता है और जरूरत पड़ने पर झुककर भी काम कर सकता है।
SwitchBot Onero H1CES 2026 में SwitchBot ने भी अपने Onero H1 रोबोट से लोगों को चौंका दिया। एलजी के रोबोट से अलग, इसमें स्क्रीन की जगह इंसानी चेहरे की नकल करने वाला एक खास मॉड्यूल लगाया गया है, जो इसे और ज्यादा जीवंत बनाता है। यह रोबोट विजन-लैंग्वेज-एक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसका बेस भले ही स्थिर हो, लेकिन इसके हाथ पूरी तरह फंक्शनल हैं। Onero H1 रोजमर्रा के कई घरेलू काम आसानी से कर सकता है—चाहे वह खाना बनाना हो या फिर कपड़ों को समेटने जैसे छोटे-बड़े काम।
Boston Dynamics Atlasअमेरिका की मशहूर कंपनी बॉस्टन डायनामिक्स ने CES 2026 में अपने ह्यूमनॉयड रोबोट Atlas के प्रोटोटाइप की झलक दिखाई। यह एक बाइपैडल रोबोट है, यानी यह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है। अपने शुरुआती वर्जन की तुलना में यह ज्यादा संतुलन के साथ मूवमेंट कर सकता है। इसके जॉइंट्स और हाथ पूरी तरह से काम करने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि Atlas को फैक्ट्रियों में काम करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। कंपनी की योजना है कि यह रोबोट 2028 से जॉर्जिया में हुंडई के प्लांट में काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए बॉस्टन डायनामिक्स ने गूगल के साथ साझेदारी की है, ताकि इसे जेमिनी एआई मॉडल से लैस किया जा सके।
CES 2026 में पेश किए गए ये रोबोट साफ संकेत देते हैं कि आने वाले सालों में तकनीक सिर्फ स्मार्ट नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सक्रिय हिस्सा बनने वाली है। घर से लेकर फैक्ट्री तक, रोबोट्स इंसानी कामकाज को पूरी तरह बदलने की तैयारी में हैं।