Realme GT 7 जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी दमदार 7,000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट

Realme अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 अप्रैल में चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह डिवाइस 3nm MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे परफॉर्मेंस में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने फोन की बैटरी और चार्जिंग फीचर्स को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है।

Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने Weibo पर खुलासा किया है कि GT 7 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी पावरफुल बैटरी के बावजूद डिवाइस का डिजाइन स्लिम और हल्का रहेगा। उनके मुताबिक, Realme GT 7 मौजूदा इंडस्ट्री नॉर्म्स को तोड़ेगा, जैसे कि पतला फोन मतलब कम बैटरी या फास्ट चार्जिंग से बैटरी कैपेसिटी कम हो जाती है।

वहीं, इससे पहले लॉन्च हुआ Realme GT 7 Pro नवंबर 2024 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6,500mAh बैटरी, और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आया था। अब GT 7 में और ज्यादा पावरफुल बैटरी और बेहतर बैलेंस के साथ क्या नया देखने को मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

गौर करने वाली बात यह है कि मॉडल नंबर RMX6688 वाला एक Realme स्मार्टफोन—जिसे संभवतः Realme GT 7 माना जा रहा है—चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से यह साफ हुआ कि यह फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

अगर पिछले मॉडल की बात करें, तो Realme GT 6 में 5,800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। इसकी मोटाई 8.43mm और वजन 206 ग्राम था।

अब बात करें Realme GT 7 के अन्य संभावित फीचर्स की, तो टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, इस फोन की मोटाई 8.3mm से कम और वजन 205 ग्राम से कम होगा। उन्होंने Weibo पोस्ट में बताया कि GT 7 में एक फ्लैट और कस्टमाइज़्ड BOE डिस्प्ले पैनल होगा, जिसमें पतले बेज़ल्स, आई प्रोटेक्शन फीचर, और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का होगा, और इसे IP69 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है। इसके अलावा, सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। साथ ही, यह डिवाइस Android 15 बेस्ड ColorOS के मॉडिफाइड वर्जन पर चल सकता है, जो यूज़र्स को कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स देने का वादा करता है।

Realme पहले ही पुष्टि कर चुका है कि GT 7 को 3nm MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से पावर्ड किया जाएगा, जो इसे इस साल के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक बना सकता है।