अरबपति एलन मस्क के मालिकाना हक वाली सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को आखिरकार भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। ये खबर उन करोड़ों भारतीयों के लिए राहत लेकर आई है, जो अब तक खराब नेटवर्क और स्लो इंटरनेट से जूझते रहे हैं। स्टारलिंक को यह लाइसेंस करीब 3 साल पहले दिए गए आवेदन के बाद अब जाकर मिला है और इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अब भारत में पूरे दमखम से अपनी सेवाएं शुरू कर सकेगी।
अब समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink अगले दो महीनों के भीतर भारत में अपनी सेवाएं लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की योजना बेहद ही दिलचस्प है – लॉन्च ऑफर के तहत हर डिवाइस की खरीद पर ग्राहकों को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा, जिससे वे बिना कोई खर्च किए सर्विस का अनुभव ले सकेंगे। इससे लोगों को यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि उन्हें मंथली सब्सक्रिप्शन लेना है या नहीं।
गौरतलब है कि इसी साल Starlink ने भारत की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों – मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल – के साथ अहम समझौते किए हैं, जिससे आने वाले समय में कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी।
अब तक Starlink ने दुनिया भर में 6,000 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च कर दिए हैं और 2027 तक यह संख्या बढ़ाकर 42,000 करने का लक्ष्य है। यह सर्विस 50 से 250 Mbps तक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देने में सक्षम है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह उन दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकती है, जहां अब तक नेटवर्क नाममात्र था। इसके लिए केवल एक शर्त है – घर की छत से खुले आकाश का साफ और निर्बाध दिखना।
Starlink, जो SpaceX का एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट है, आज 100 से ज्यादा देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। इसका उद्देश्य दुनियाभर के उन इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना है, जो अब तक डिजिटल दुनिया से कटे हुए थे।
स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड और सेटअप कॉस्ट:भारत में Starlink की योजना 50Mbps से 250Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देने की है। कंपनी करीब 600-700 Gbps की कुल बैंडविड्थ कैपेसिटी ऑफर करेगी, जिससे हजारों यूजर्स एकसाथ बिना रुकावट के इंटरनेट चला सकेंगे।
इसकी स्टैंडर्ड किट की कीमत लगभग ₹33,000 होगी, जिसमें डिश एंटीना, माउंटिंग स्टैंड, वाई-फाई राउटर, जरूरी केबल्स और पावर एडाप्टर शामिल होंगे। वहीं मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹3,000 से ₹4,200 के बीच हो सकती है। यानी, जिन लोगों को अब तक तेज इंटरनेट का सपना लगता था, उनके लिए Starlink उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रहा है।