अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल अपनी सालाना बड़ी लॉन्च इवेंट की तैयारियों में जुटी है। 9 सितंबर को आयोजित होने वाले इस इवेंट पर पूरी टेक दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस साल के इवेंट में iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सबसे बड़ी उम्मीदों में शामिल है। इसके अलावा नई वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाने की संभावना है। आइए जानते हैं कि इस इवेंट में किन नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए जाने की संभावना है।
iPhone 17 सीरीजiPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। इस बार कंपनी प्रो मॉडल को नए डिजाइन में पेश करेगी। साथ ही iPhone 17 Air को अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन में उतारा जाएगा, जो पुराने प्लस मॉडल की जगह लेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में पहली बार 24MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इवेंट के लगभग एक हफ्ते बाद iOS 26 का स्टेबल वर्जन भी रोल आउट किया जा सकता है।
Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और Watch SEiPhone 17 के साथ-साथ इस इवेंट में नई वॉचेज भी पेश होने की संभावना है। Apple Watch Ultra 3 को दो साल बाद बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बड़ा डिस्प्ले, S11 प्रोसेसर, 5G कनेक्टिविटी और सैटेलाइट मैसेजिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Apple Watch Series 11 में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ब्राइटनेस लेवल और नए कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं। वहीं, किफायती Apple Watch SE में अपग्रेडेड डिस्प्ले और फास्ट प्रोसेसर के साथ बदलाव देखने को मिल सकता है।
AirPods Pro 3इवेंट में AirPods Pro 3 के लॉन्च की भी संभावना है। इस नए मॉडल में चार्जिंग केस को छोटा किया जा सकता है और इयरबड्स के डिजाइन में भी हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, AirPods Pro 3 में लाइव ट्रांसलेशन जैसे नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।