सावधान! कहीं आपके आधार से किसी ने लोन तो नहीं ले लिया? ऐसे करें तुरंत जांच और बचाव

आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए पहचान और सुविधा का सबसे अहम जरिया बन चुका है। लेकिन इसी आधार के जरिए अब कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां किसी व्यक्ति की जानकारी के बिना उसके आधार नंबर का इस्तेमाल कर फर्जी लोन लिए गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते सतर्क हो जाएं और पता लगाएं कि कहीं आपके आधार से भी किसी ने लोन तो नहीं ले लिया। जानिए ऐसे मामलों की पहचान, शिकायत और बचाव का पूरा तरीका।

कैसे जांचें कि आपके आधार से किसी ने लोन तो नहीं लिया?

अगर आपको इस बात की आशंका है कि आपके आधार से किसी ने बिना आपकी जानकारी के लोन ले लिया है, तो इसका सबसे आसान तरीका है—अपनी CIBIL रिपोर्ट चेक करना। आप www.cibil.com या अन्य क्रेडिट ब्यूरो जैसे Experian, Equifax या CRIF High Mark की वेबसाइट पर जाकर अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं।

—वेबसाइट पर जाएं और फ्री रिपोर्ट के लिए साइन अप करें

—आधार या PAN के जरिए लॉगिन करें

—अपनी क्रेडिट हिस्ट्री देखें

—अगर कोई ऐसा लोन नजर आता है, जो आपने नहीं लिया, तो तुरंत कार्रवाई करें

बिना OTP के भी कैसे हो सकता है आधार फ्रॉड?


यह सोचकर आश्वस्त न हों कि आधार से जुड़ा हर ट्रांजैक्शन OTP या बायोमेट्रिक से ही होता है। दरअसल, कई बार साइबर कैफे, लोकल मोबाइल सेंटर या दुकानों पर जब आप फिंगरप्रिंट देते हैं, तो वह डेटा सुरक्षित नहीं रहता। कुछ मामलों में लोगों के फिंगरप्रिंट सेव कर लिए जाते हैं और बाद में उन्हें फर्जी लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर लिया जाता है।

इसके अलावा, कई छोटे फाइनेंस कंपनियां या NBFC बिना पूरी जांच के भी लोन अप्रूव कर देती हैं, जिससे फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

आधार डेटा की सुरक्षा कैसे करें

अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम जरूरी हैं। सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाकर बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक विकल्प को सक्रिय करें। इससे कोई भी बिना आपकी अनुमति के बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग नहीं कर पाएगा। कभी भी अपने आधार की सामान्य कॉपी साझा न करें, बल्कि Masked Aadhaar का ही उपयोग करें, जिसमें पूरा आधार नंबर नहीं दिखता। हर छह महीने में अपनी आधार जानकारी जैसे पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराते रहें। साथ ही, आधार से लिंक मोबाइल नंबर को हमेशा सक्रिय रखें ताकि OTP वेरिफिकेशन जैसे सुरक्षा उपाय कारगर रह सकें। अपने मोबाइल में UIDAI का mAadhaar ऐप जरूर इंस्टॉल करें, जिससे आप आधार से जुड़ी सेवाओं पर नियंत्रण बनाए रख सकें।

अगर फ्रॉड हो गया हो तो कहां शिकायत करें

यदि आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है या आपके नाम से फर्जी लोन लिया गया है, तो तुरंत कार्रवाई करें। सबसे पहले UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके पूरी जानकारी दें। इसके साथ ही भारत सरकार की साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। नजदीकी पुलिस थाने में जाकर एफआईआर करवाएं और जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी के नाम से फर्जी लोन हुआ है, वहां जाकर लिखित में सूचित करें। समय पर की गई शिकायत से आपको कानूनी मदद और क्षतिपूर्ति मिल सकती है।

भविष्य में आधार फ्रॉड से बचने के उपाय


आधार फ्रॉड से बचने के लिए भविष्य में नियमित सतर्कता जरूरी है। साल में कम से कम दो बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट अवश्य जांचें ताकि किसी अनधिकृत लोन का तुरंत पता चल सके। आधार से जुड़ी सेवाओं का उपयोग केवल सरकारी या अधिकृत ऐप्स और पोर्टलों के माध्यम से ही करें। जहां संभव हो, आधार की जगह Virtual ID (VID) का उपयोग करें, जो सीमित समय के लिए मान्य होती है और आपकी पहचान सुरक्षित रखती है। किसी भी दस्तावेज़ पर पूरा आधार नंबर प्रकट न करें, बल्कि Masked Aadhaar का ही उपयोग करें। अंत में, साइबर सुरक्षा के प्रति खुद को और अपने परिवार को जागरूक रखें, क्योंकि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

आधार कार्ड के जरिये डिजिटल सेवाएं तो आसान हुई हैं, लेकिन इसके साथ ही बढ़ा है डेटा फ्रॉड का खतरा। यदि समय रहते जांच और सतर्कता न बरती जाए तो आपके नाम से भारी-भरकम लोन उठाया जा सकता है, जिसका भुगतान आपको करना पड़े। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आधार से जुड़े डेटा पर नजर रखें, उसकी नियमित जांच करें और सुरक्षा उपायों को अपनाएं। जागरूक रहेंगे तो धोखाधड़ी से बच सकेंगे।