पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके से गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता रज्जाक खान की बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन पर पहले गोलियां चलाईं और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ये वारदात इतनी क्रूर थी कि इलाके में अफरातफरी और डर का माहौल फैल गया। रज्जाक खान की मौत की खबर ने समर्थकों और परिवार वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने पुष्टि की है कि रज्जाक खान पर हमला उस वक्त हुआ जब वह दिन भर के राजनीतिक कार्यक्रमों से लौटकर अपने घर सिरिस्ताला की ओर जा रहे थे। अचानक रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। खून से लथपथ हालत में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये खबर सुनकर समर्थकों की आंखें नम हो गईं और इलाके में मातम पसर गया।
कोलकाता पुलिस ने बताया कि यह वारदात रात लगभग 9:45 बजे की है। खान, चक मारीचा गांव के निवासी थे और घटना चाल्टाबेरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में सिरिस्ताला के पास की है। हमलावरों ने पहले गोली मारी और जब खान जमीन पर गिर पड़े, तब भी उन्हें नहीं छोड़ा और धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रज्जाक खान भांगर बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी नहर के पास कुछ हमलावरों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर काशीपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है।
कैनिंग पूर्व के TMC विधायक सौकत मोल्ला ने इस हमले के पीछे ISF समर्थित असामाजिक तत्वों का हाथ बताया है। उन्होंने कहा, राज्जाक पार्टी के काम से घर लौट रहे थे। उन पर न सिर्फ गोलियां चलाई गईं, बल्कि उनकी गर्दन भी बेरहमी से काट दी गई। ये जघन्य अपराध करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
पुलिस ने अब इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। गुरुवार को पुलिस ने कई चश्मदीदों से भी पूछताछ की। इस बर्बर घटना ने भांगर समेत पूरे जिले को हिला कर रख दिया है।