बाराबंकी एक्सप्रेस-वे हादसे पर योगी आदित्यनाथ का संज्ञान, तुरंत राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

बाराबंकी जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सुबेहा थाना इलाके के कुड़वा गांव के पास खड़ी एक वैगनआर कार को तेज रफ्तार से आ रही ब्रीजा कार ने पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग फैल गई। इस भीषण दुर्घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव अभियान चलाने के आदेश दिए। साथ ही घायलों के समुचित और तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

मौके से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, वैगनआर कार एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी थी। कार में कुछ लोग बैठे हुए थे, जबकि दो-तीन बच्चे नीचे उतरकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ब्रीजा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैगनआर में लगी CNG किट के कारण आग भड़क उठी और देखते ही देखते दोनों वाहन लपटों में घिर गए।

स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और कारों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों कारें राख में तब्दील हो गईं।

प्रशासन अब हादसे के सही कारणों की जांच में जुटा है, जबकि घायल लोग अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से घटना की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।